Site icon UBC24 News

आहिवारा आत्मानंद विद्यालय में भी गणतंत्र दिवस का उत्कृष्ट आयोजन हुआ,अहिवारा विधायक राज महंत डोमन लाल कोसेवाड़ा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि

   अहिवारा, दुर्ग। नगर पालिका अहिवारा में नटवरलाल ताम्रकार ने एक उत्कृष्ट कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। इस अद्भुत समारोह में समस्त पार्षदगन व मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीमा बक्शी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। पालिका अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में सरकार की उपलब्धियों को साझा किया और सभी पार्षदों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

   हायर सेकेंडरी स्कूल ने भी गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया, जिसमें राज महंत डोमन लाल कोर्सवाड़ा ने ध्वजारोहण किया। इस महोत्सव में नटवर लाल ताम्रकार पालिका अध्यक्ष के रूप में सम्मित हुए, जबकि अनेक गणमान्य व्यक्ति इस दौरन उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद, बच्चों ने रंगीन कार्यक्रम की श्रृंगारपूर्ण प्रस्तुति दी, जो आकर्षण का केंद्र बनी।

   पालिका अध्यक्ष नटवरलाल ताम्रकार के साथ मिलकर अटल चौक वार्ड नंबर 5, कन्या स्कूल वार्ड नंबर 1, और वार्ड नंबर 12 में पथरिया चौक के पास भी ध्वजारोहण किया। सभी स्थानों पर पालिका अध्यक्ष ने ध्वजारोहण का कार्यक्रम संचालित किया, जिसमें समस्त पार्षद और स्थानीय लोगों ने उत्कृष्टता से भाग लिया। इसके उपरान्त पलिका अध्यक्ष ने नगरवासियों को शुभकामनाओं दी। कार्यक्रम मे रविशंकर सिंह, सतीश साहू, मंडल अध्यक्ष लिमन साहू, पार्षद अनुज साहू पार्षद शिबू अग्रवाल, स्थानीय पार्षद सहित भुपेन्दर सिंग, शम्भुअन्ना, दया शंकर तिवारी, पार्षद विद्यानन्द कुशवाहा, निर्मेष मिश्रा आदि शामिल थे।
Exit mobile version