Site icon UBC24 News

उपद्रवियों के लिए सख्त संदेश – अब टूटी कुर्सी नहीं, सीधा जेल!

जिला कबीरधाम
दिनांक: 29.03.2025

भोरमदेव महोत्सव, जो श्रद्धा, आस्था और संस्कृति का प्रतीक है, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बिगाड़ने की कोशिश की गई। भीड़ की आड़ में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने, कुर्सी तोड़ने और चोरी करने वालों पर कबीरधाम पुलिस ने त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 170 BNSS के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजने हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी कवर्धा के समक्ष इस्तगासा पेश किया है।

ड्रोन कैमरों और CCTV से उपद्रवियों की पहचान

कबीरधाम पुलिस ने इन उपद्रवियों का सार्वजनिक जुलूस निकालकर यह कड़ा संदेश दिया कि जो भी कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा, उसे बेनकाब कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

गिरफ्तार किए गए उपद्रवी

  1. शिवा जोगी पिता गंगू जोगी, उम्र 18 वर्ष, बेलदार पारा, वार्ड 27, कवर्धा
  2. रोषन नेताम पिता समारू नेताम, उम्र 23 वर्ष, लोहारा नाका चौक, वार्ड 05, कवर्धा
  3. ओम देवागन पिता रवि देवागन, उम्र 18 वर्ष, आदर्श नगर, वार्ड 04, कवर्धा
  4. राजा सारथी पिता संतोष सारथी, उम्र 20 वर्ष, लोहारा नाका, नवीन बाजार, कवर्धा
  5. संदीप दास मानिकपुरी पिता स्व. विदेशी दास मानिकपुरी, उम्र 18 वर्ष, समनापुर, कवर्धा
  6. तोरण पटेल पिता प्यारेलाल पटेल, उम्र 28 वर्ष, बोल्दाकला, वार्ड 06, बोड़ला
  7. भूपेन्द्र पटेल पिता श्यामलाल पटेल, उम्र 20 वर्ष, बोल्दाकला, वार्ड 06, बोड़ला
  8. राकेश पटेल पिता रूपचंद पटेल, उम्र 18 वर्ष, बोल्दाकला, वार्ड 06, बोड़ला
  9. रामसागर साहू पिता कुंवर सिंह, उम्र 23 वर्ष, ग्राम चिल्हाटी, चौकी पौड़ी
  10. कुलेश्वर साहू पिता विश्वनाथ साहू, उम्र 18 वर्ष, नयापारा, थाना पांडातराई

पहले दिन दो आरोपी जेल भेजे गए, कुर्सी चोरी करने वालों पर दर्ज हुई थी FIR

अब कोई माफी नहीं – अगली बार सीधा जेल!

जनता से अपील – सहयोग करें, अपराधियों की सूचना दें!
📞 सूचना देने के लिए कॉल करें: 9479254954
🔒 जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
🏆 सटीक जानकारी देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।

कबीरधाम पुलिस का संदेश स्पष्ट है – भविष्य में ऐसी हरकतें करने से पहले सौ बार सोच लो, वरना कानून से बचना नामुमकिन होगा!

Exit mobile version