Site icon UBC24 News

नंदनी थाना क्षेत्र के सगनी कोड़िया रोड किनारे अज्ञात महिला की शव मिला

ग्राम संगनी koudiya खार रोड किनारे एक अज्ञात महिला की शव प्लास्टिक बोरी के अंदर मिला है उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष है। आसमानी नीला साड़ी,हरा पेटीकोट, काला ब्लाउज, दोनो हाथ में प्लास्टिक कंगन ऑरेंज 2, लाल रंग कांच की चूड़ी 7, सिल्वर कलर का कंगन 2 । शव 4 से 5 दिन पुराना है, शरीर में मैगेट्स (कीड़ा लग गया) है।

नंदनी पुलिस ने आम जनता से कहा है कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि लावारिस अज्ञात मृतका जिसकी शिनाख्त हेतु तलाश की जा रही है, यदि किसी व्यक्ति को उपरोक्त के बारे में कोई जानकारी/सूचना मिलती है, तो नंदनी पुलिस स्टेशन को सूचित करने का कष्ट करें।

Exit mobile version