भिलाई,विगत दिनों महाराष्ट्र राज्य के परभणी में जिलाधीश कार्यालय के सामने डॉ भीमराव अंबेडकर जी मूर्ति और भारतीय संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त करना केवल एक मूर्ति पर हमला नहीं बल्कि लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर सीधा प्रहार है उक्त आशय के विचार दिनांक 11दिसबर को फ़ेडरेशन भवन सड़क 8 सेक्टर 4 में आयोजित आपात बैठक व्यक्त किए गए l
ऑल इंडिया sc/st फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील राम टेके ने कहां की हाल ही में पूरे भारतवर्ष में सबसे ज्यादा हमला बाबा साहब की प्रतिमा और संविधान पर हो रहा है जो कि अत्यंत निदनीय कृत्य है l भारत का संविधान पूरे देश का संविधान है और इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है इस हेतु आगामी दिनों में दिल्ली जाकर भारत के तमाम sc/st वर्ग के सांसदों को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगाl बैठक को अन्य लोगों ने भी संबोधित किया बैठक में मुख्य रूप से सर्वश्री सुनील रामटेके, बालाराम कोलते, अरुण वैद, प्रकाश चौधरी,सुजाता रामटेके,भागीरथ दास आदि लोग उपस्थित थे