Site icon UBC24 News

प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी अंबेडकर नगर में विशाल राज्य स्तरीय बौद्ध मेला का आयोजन।

भिलाई, प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी अंबेडकर नगर में विशाल राज्य स्तरीय बौद्ध मेला का आयोजन दिनांक 16 दिसंबर दिन सोमवार को संध्या 7:00 बजे से आयोजित है प्रातः 11:00 बजे से पूज्य भिखु संघ भंते धम्मतप महेंद्र एवं ज्ञान बोधी द्वारा परित्राण पाठ किया जाएगा l कार्यक्रम आयोजन संबंधी बैठक सेक्टर 4 भिलाई में संपन्न हुई।
जिसमें प्रमुख रूप से सुनील रामटेके बबलू चौरे , जितेंद्र मडामे, योगेश खांडेकर, बलराम कोलते , कमलेश्वर चौरे , उमरांव खांडेकर ,सेवक राम बांद्रे ,अविनाश अडकणे राहुल मेश्राम, महेश मालापुरे आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के सलाहकार श्री सुनील रामटेक ने कहा कि दोपहर 3:00 बजे बुद्ध भीम गीतों पर डांस कार्यक्रम एवं संध्या 7:00 बजे से अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन होगा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दुर्ग जिले के अंतर्गत बौद्ध समाज को सामाजिक एकता में पिरोकर जागृत करना है। इस अवसर पर दुर्ग जिले के विधायक गण प्रशासनिक अधिकारी एवं सर्वदलीय सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे । इस अवसर पर रात्रि कव्वाली का आयोजन भी रखा गया है
साथ ही (भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा रखी गई है)

Exit mobile version