ubc24.news

भिलाई इस्पात संयंत्र नंदिनी खदान में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन

पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित की, वही सुरक्षा के लिए ली शपथ।

वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा समारोह के अंतर्गत खान सुरक्षा निदेशालय बिलासपुर व रायगढ़ के तत्वाधान में गैर कोयला खदान बिलासपुर परिक्षेत्र और नंदिनी माइंस चूना पत्थर भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा नंदिनी खदान के सुरक्षा उद्यान में शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शून्य दुर्घटना के लिए सुरक्षा उपाय बताया गया । कार्यक्रम में गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड के टीम संयोजक हेमंत एच आर उपाटे, जायसवाल निको से संतोष कुमार सिंह, निवान स्टीलस लिमिटेड से विकास वणां, शारदा एनर्जी एंड मिनरल लिमिटेड से ए के दास विशेष अतिथी के रूप में उपस्थित रहे। सुरक्षा कार्यक्रम में नंदिनी खदान के कर्मचारियों और नंदिनी के विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सुरक्षा प्रथम की थीम पर नाटक मंचन किया। जिसमें सुरक्षा उपकरणों के उचित उपयोग व खदान में कार्य करने से जुड़ी सावधानियां के विषय में अवगत कराते हुए जागरूक किया गया। इसी कड़ी में कार्यक्रम में पोस्ट और रंगोली प्रतियोगिता भी हुई। अतिथियों निरीक्षण कर विजेताओं का चयन किया इन विजेताओं को कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया । इस दौरान अतिथियों के सुरक्षा उद्यान में पौधारोपण भी किया, विशेष एच आर उपाटे ने अपने उद्बोधन में कहां की माइंस जैसे कार्य स्थल पर हमेशा ही दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है इसको रोकना सबसे जरूरी कार्य है। नंदिनी माइंस प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम को गति प्रदान की स्वागत भाषण में उन्होंने एक दिलचस्प आंकड़ा प्रस्तुत किया जिसके अनुसार वर्ष 2016 से नंदनी खदान में शुन्य दुर्घटना रहा है जो यहां की सुरक्षा नीतियों के सफल क्रियावन को दर्शाता है। सहायक महाप्रबंधक नंदिनी खदान डीएन रस्तोगी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तुलाराम साहू ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम का संपन्न कराने में पी बाबू ,बी आर सोनी, अशोक ,राजेश कुमार साहू का सहयोग रहा।

Exit mobile version