Site icon UBC24 News

शासकीय प्राथमिक एवम् उच्च प्राथमिक शाला सेमरिया में न्योता भोजन


शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ श्री खिलेंद्र कुमार बघेल के द्वारा प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत होने के अवसर पर सोमवार को शासकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शाला सेमरिया में न्योता भोजन का आयोजन किया,दोनो ही शालाओं के छात्रों को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अन्तर्गत न्योता भोजन में अतिरिक्त पोषक आहार के रूप में खीर पूड़ी के साथ सम्पूर्ण भोजन का लाभ दिया गया। खिलेंद्र कुमार बघेल प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत होकर सेमरिया संकुल के शासकीय प्राथमिक शाला कोकड़ी में अपना पद भार ग्रहण करेंगे।बघेल जी को न्योता भोजन और पदोन्नति के लिए प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया के प्रधान पाठक मिताली दास, कुलवंतीन चेलक,शिक्षक अनर्जित राय,काशीनाथ सिंह,संतोष मनहर,कुलदीप कुमार देशमुख,आरती देवांगन,सावित्री महिलांग,शाला के समस्त कर्मचारियों ,संकुल समन्वयक सूर्यकांत हरदेल ने धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए बधाई एवम शुभकामनाएं दिए,उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं किए,नई ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दिए।

Exit mobile version