Site icon UBC24 News

श्रीमती ज्यन्त्री साहू की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु – जामुल की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रश्मी वर्मा के प्रयासों से पीड़ित परिवार को मिला 10 लाख रुपये का मुआवजा

जामुल, 14 जून 2025 — जामुल वार्ड क्रमांक 8 की निवासी श्रीमती ज्यन्त्री साहू का दुखद निधन छावनी क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में कार्य के दौरान हुई गंभीर दुर्घटना के कारण हो गया। यह हृदयविदारक घटना न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे मोहल्ले को शोक में डुबो गई।

दुर्घटना के बाद पीड़ित परिवार ने कंपनी से उचित मुआवजे की मांग की, लेकिन प्रारंभ में कंपनी प्रबंधन ने मात्र 4 लाख रुपये की राशि देने की बात कही। इससे अधिक सहायता देने से उन्होंने साफ इंकार कर दिया, जिससे परिवार स्वयं को पूरी तरह असहाय महसूस कर रहा था।

इस पीड़ा भरे समय में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रश्मी वर्मा ने इस गंभीर मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया। उन्होंने न केवल परिवार से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया, बल्कि पूरी संवेदनशीलता और दृढ़ता के साथ कंपनी प्रशासन से बातचीत कर उचित मुआवजे की मांग रखी।

उनके अथक प्रयासों और मानवीय संवेदना के चलते अंततः कंपनी ने 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि स्वीकृत की,

Exit mobile version