Site icon UBC24 News

हिंदू महापर्व नवरात्रि में गरबे की आड़ में अश्लीलता फैलाना पूर्णतावादी फैलाने वाले समितियों के खिलाफ शक्ति कार्रवाई मांग

छत्तीसगढ़ शिवसेना धनंजय सिंह परिहार प्रदेश प्रमुख के आदेशानुसार शिवसेना भिलाई जिला सचिव योगेश साहू की उपस्थिति में दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक महादेव जी को एवं नंदिनी थाना प्रभारी तहसीलदार नगर पालिका परिषद अधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि हिंदू महापर्व नवरात्रि में गरबे की आड़ में अश्लीलता फैलाना पूर्णतावादी फैलाने वाले समितियों के खिलाफ शक्ति कार्रवाई करने को कहा और देश भर में 15 अक्टूबर से नवरात्रि है जो कि हिंदू आस्था आराधना तथा शक्ति के उपासना का महापर्व है पर्व में मां दुर्गा को प्रसन्न करने वाले एक पूजा बढ़ती गरबा का आयोजन देशभर में होता है परंतु विगत कुछ वर्षों से दुर्ग जिला हो या ग्रामीण क्षेत्र में इसका व्यापरीकरण है जिस हिंदू समाज की भावनाएं आस्था आहत हो रही है इसका छत्तीसगढ़ शिवसैनिकों पुरजोर विरोध करता है। अहिवारा विधानसभा के अंदर नगर के भीतर भारी वाहनों का पूर्ण प्रतिबंध करें! क्योंकि यह आबादी क्षेत्र है और आसपास दुर्गा पंडालों के सामने भक्तगण रोडो में खड़ा होकर पूजा करता है जो की बड़ी दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है! एवं शाम 6:00 बजे के बाद से सभी दुर्गा पंडालों को सूचित करें कि पंडाल से माता रानी को ना निकले एवं तालाब में विसर्जित पूर्ण रूप से तालाब के प्रमुख समिति को सुचित करें और पुलिस प्रशासन की व्यवस्था सीतलामाता तलाब व्यवस्था करें। इसी कड़ी को देखते हुए मां आराधना की उपासना में लगभग लाखों की संख्या में हर मिनट हर सेकंड में बड़े-बड़े मंदिरों के दर्शन के लिए उनकी जो उपासना करता है वह माता रानी के पंडाल के आसपास या मंदिरों से होने वाले रोड़ों के ऊपर जो मांस मटन अंडा के ठेले व्यापारियों को पूर्ण रूप से प्रबंधित करें एवं वहां से हटाए जो कि हमारे आस्था पर ठेस पहुंचती है। साहू ने यह भी बताया कि यह हिंदू आस्था को देखते हुए आचार संहिता को देखते हुए पंडाल में किसी प्रकार की चुनावी प्रचार प्रसार नहीं किया जाए यह नेताओं यह पंडाल का सदुपयोग दुरुपयोग धड़ले से करने में कहीं नहीं चूकता है! उनकी कड़ी नजर रखा जाए तो हमारी आस्था हिंदू तो वह समाज की भला भला वह प्रशासन की वह जिम्मेदारी आम नागरिक को आने वाला समय के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी। सार्वजनिक सभी समितियां से निवेदन करके हिंदू संगठनों के साथ बैठक कर समझाइए अन्यथा शिव सैनिकों यह चेतावनी देता है! कि अगर किसी सार्वजनिक पंडाल धार्मिक स्थल पर अश्लीलता देखी तो छत्तीसगढ़ शिवसेना पुरजोर विरोध करने को अपने तरीके से बंद कर जाएगा तथा इसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी इस मुख्य कार्य में। योगेश साहू जिला सचिव शिवसेना राजू यादव शिवसेना अहिवारा नगर उपाध्यक्ष, जितेन्द्र धनकर पाठन विधानसभा अध्यक्ष,सुभम निषाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

Exit mobile version