रोहित पासवान l सूरजपुर 26 दिसंबर 2024/   आज राज्य की महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सरस्वती शिशु मंदिर बिश्रामपुर में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम 73वीं स्थापना दिवस समारोह तथा वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। इस अवसर पर श्री वासुदेव यादव , नागेशनाथ योगी, राजेश यादव पूर्व नगर  पंचायत अध्यक्ष ,श्रीमती किरण खेस, शांति सिंह, आमवती नेताम, मोहिनी झा, राम लखन सोनी, श्यामा पांडेय, सूरज सेठी, रवि शंकर सहित आश्रम जुड़े लोग व स्थानीय समुदाय उपस्थित रहे।

 इस अवसर पर मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने सभा को सम्बोधित करते हुये इसके संस्थापक बाला साहब देश पांडेय को नमन किया। उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना उनके दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है। उन्होंने 73 वर्ष पूर्व इस संस्था को स्थापित किया। उन्होंने बताया कि इस संस्था ने समाज के सबसे शोषित वनवासियों आदिवासियों के विकास के  लिए कई कल्याणकारी कार्य कर  रही है।

इसके अलावा मंत्री श्रीमती राजवाड़े आज सूरजपुर स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान  में   आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुई। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और भविष्य के चुनौतियेां के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाडियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया।