Site icon UBC24 News

खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के संचालक श्रीमती तनुजा सलाम (आईएएस) को अपमानित करने वाले भावेश शुक्ला और उसके साथियों को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई हो

खेल एवं युवा कल्याण विभाग सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉकी स्टेडियम साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में श्रीमती तनुजा सलाम (आईएएस) संचालक के पद पर पदस्थ है । दिनांक 19. 9. 2025 को लगभग 1:00 बजे श्रीमती तनुजा सलाम जी अपने कार्यालय में शासकीय कार्यों में व्यस्त थी, तभी रायपुर निवासी भावेश शुक्ला अपने कुछ साथियों के साथ बिना किसी पूर्व सूचना और बिना अनुमति के कार्यालय सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम स्थित श्रीमती तनुजा सलाम के कार्यालय के निजी कक्ष में सीधे प्रवेश किया और निम्नांकित घटनाएं की गई है:–
01. भावेश शुक्ला ने अपने को एनएसयूआई का सदस्य बताकर अपने कुछ साथियों के साथ श्रीमती तनुजा सलाम के कार्यालय में पहुंचकर हल्ला करने लगे कार्यालय के सुरक्षा गार्ड मनोज शर्मा, चंदन चौधरी के बिना अनुमति नहीं जा सकते बोलने पर जबरदस्ती तनुजा सलाम के कक्ष में प्रवेश किया। उनके कार्यालय के प्यून श्रीमती चंदा खोबरागड़े ,श्री रमेश यादव और गिरधारी लाल निषाद के द्वारा उन लोगों को किस काम से आए हैं पूछे जाने पर उन्हें किनारे कर सीधे श्रीमती तनुजा सलाम के दरवाजे को धक्का देकर अंदर प्रवेश कर गए।
02. यह जानते हुए की श्रीमती तनुजा सलाम एक ट्राइबल महिला अधिकारी कक्ष में अकेली है और शासकीय कार्यों में लगी हुई है, भावेश शुक्ला और उनके साथियों ने श्रीमती तनुजा सलाम द्वारा किए जा रहे शासकीय कार्यों में बाधा डाला गया और जोर-जोर से चिल्लाकर श्रीमती तनुजा सलाम का वीडियो बनाने लगे।
03. भावेश शुक्ला ने श्रीमती तनुजा सलाम को जाति सूचक अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें नौकरी से निकलवा दूंगा बोलकर धमकी दी गई ।
4. भावेश शुक्ला और उसके साथियों ने श्रीमती तनुजा सलाम के कुर्सी को पीछे धकेल दिया और उनके साथ धक्का–मुक्की करने का प्रयास किया गया .
5. श्रीमती तनुजा सलाम ने जब कहा कि कार्यालय में सीधे क्यों घुस गए, क्या काम है कोई आवेदन या पत्र लेकर आए हो पूछा गया, तो भावेश शुक्ला ने श्रीमती तनुजा सलाम को आदिवासी बोलकर इस्तीफा दो और घर जाओ बोला गया ।
6. उनके स्टाफ श्री अरविंद गुप्ता, श्री जितेंद्र नायक, श्री गिरीश शुक्ला ,श्री प्रवेश जोशी एवं श्री सुशांत पाल की मदद से श्रीमति तनुजा सलाम ने अपने आप को बचाकर कार्यालय के दूसरे कक्ष में चली गई। इसके बाद भी भावेश शुक्ला और उसके अज्ञात साथियों ने उनके दरवाजे को धकेलना लगे। इसके बाद भी उनके ऑफिस के कक्षा के बाहर बैठकर लगभग 2 घंटे तक श्रीमती तनुजा सलाम के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए चिल्लाते रहे ।
7. श्रीमती तनुजा सलाम जी के कार्यालय के अधिकारी उप संचालक श्रीमती रश्मि ठाकुर के द्वारा आप लोग किस उद्देश्य से आए हैं , आप अपना ज्ञापन मुझे दे दीजिए बोलने पर वे लोग श्रीमती तनुजा सलाम के नाम से अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने लगे और तनुजा सलाम को बाहर करो बोलकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे।
8. श्रीमती तनुजा सलाम के साथ इन लोगों ने बहुत बुरा बर्ताव किया और कई बार उन्हें आदिवासी अधिकारी इस्तीफा दो और वापस जाओ बोलकर अपमानित किया गया। इस घटना से श्रीमति तनुजा सलाम अत्यंत ही व्यथित और भयभीत है और मानसिक रूप से प्रताड़ित हुई है।

अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव द्वारा माननीय श्री विष्णु देव साय जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं पुलिस अधीक्षक रायपुर को पत्र लिखकर श्रीमती तनुजा सलाम (आई ए एस) संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग को जाति सूचक अपमानजनक शब्दों से प्रताड़ित करने वाले भावेश शुक्ला और उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी कर एट्रोसिटी एक्ट की धाराएं लगाकर तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।

Exit mobile version