सूरजपुर, हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर मुस्लिम समुदायों द्वारा मनाए जाने वाले पवित्र खुशी का त्योहार ईदमिलादुन्नबी के अवसर पर अंजुमन कमेटी बिश्रामपुर के द्वारा विशाल जुलूस निकाला गया जुलूस मदरसा से होकर बस स्टैंड में सतपता कमेटी से मिलकर रेलवे स्टेशन बिश्रामपुर तक भव्य जुलूस का आगाज किया गया
इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, रबी-उल-अव्वल महीने की 12वीं तारीख को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाई जाती है,,इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, पैगंबर मोहम्मद का जन्म मक्का में हुआ था। माना जाता है कि हजरत मोहम्मद का जन्म उन्हें समाज में फैल रहे अंधकार को दूर करने व बुराइयों को खत्म करने के लिए हुआ था। माना जाता है कि पैगंबर मोहम्मद का जन्म लगभग 570 ईस्वी में मक्का में हुआ था। उनका जन्म रबी-उल-अव्वल महीने की 12 तारीख पर मिलादुन्नबी के दिन हुआ था। इसके उपरांत बिश्रामपुर कमेटी के द्वारा कर्बला ग्राउंड में ईदमिलादुन्नबी पर मिलाद शरीफ का धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगें।
इस आयोजन को सफल बनाने में सदर सलीम खान,,सेक्रेटरी एजाज अहमद,,खजांची जलालुद्दीन उस्मानिया,,नौजवान सदर जुल्फी ,,सानू खान,,समीम खान ,,खुर्शीद आलम,,इस्लाम कुरैशी,,जाहिद कुरैशी,जैनुलाब्दीन ,,अयान खान,,इमरान,शाहबाज,,परवेज सतपता के साथ-साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल रहे||
जश्ने ईद मिलादुन नबी के अवसर पर अंजुमन कमेटी बिश्रामपुर के द्वारा विशाल जुलूस का आगाज
