जीता इंटरनेशनल डांस कॉम्पिटिशन 2025, चमका छत्तीसगढ़ का नाम

पुरी (ओडिशा): छत्तीसगढ़ की नन्ही डांसिंग स्टार पीहू आव्या जैन ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। ओडिशा के पवित्र नगर जगन्नाथपुरी में आयोजित इंटरनेशनल डांस कॉम्पिटिशन 2025 में पीहू ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों और निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस प्रतियोगिता में भारत समेत नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश से आए 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच पीहू ने जूनियर फ्यूजन डांस (अंडर-16) श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया।

नृत्य मेरी आत्मा की भाषा है पीहू आव्या जैन

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद पीहू ने कहा

“मुझे गर्व है कि मैंने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। यह जीत मेरे गुरु, परिवार और समर्थकों को समर्पित है। नृत्य मेरे लिए सिर्फ कला नहीं, बल्कि आत्मा की अभिव्यक्ति है।”

निर्णायकों ने कहा – “पारंपरिकता और आधुनिकता का सुंदर संगम

पीहू की प्रस्तुति में भारतीय शास्त्रीय नृत्य की लय और वेस्टर्न डांस का फ्यूजन देखने को मिला। निर्णायकों ने उनकी परफॉर्मेंस को “बेमिसाल और तकनीकी रूप से सशक्त” बताया।

पुरस्कार विवरण

स्थान: प्रथम

आयोजक: इंटरनेशनल कल्चरल फाउंडेशन, पुरी

श्रेणी: जूनियर फ्यूजन डांस (अंडर-16)

पुरस्कार राशि: ₹50,000

सम्मान: ट्रॉफी और सर्टिफिकेट
फोटो कैप्शन:

भिलाई की नन्ही कलाकार पीहू आव्या जैन, जिन्होंने जगन्नाथपुरी के प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ का परचम लहराया।”

बधाइयों की बौछार

भिलाई, रायपुर, दुर्ग समेत पूरे प्रदेश में पीहू की सफलता की खबर से उत्सव का माहौल है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें “छत्तीसगढ़ की शान” कहकर बधाई दे रहे हैं।