ubc24.news

नगर पालिका एवं जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सड़क निर्माण किया

 

दुर्ग जिले के नगर पालिका परिषद जामुल वार्ड क्रमांक 18, आज़ाद चौक क्षेत्र की सड़क लंबे समय से गड्ढों और कीचड़ से जर्जर हालत में है। बारिश के दिनों में हालात और भी बिगड़ गए, जिससे बच्चों, महिलाओं, वृद्धजनों सहित आमजन को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासियों ने इस समस्या को लेकर 11 अगस्त 2025 को नगर पालिका परिषद जामुल में आवेदन दिया था और मुर्रम डालने के लिए JCB मशीन की मांग की थी। लेकिन नगर पालिका की ओर से आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

वार्ड की महिलाओं के साथ रश्मि वर्मा (समाजसेविका वार्ड 6) एवं संजय साहू (समाजसेवक, वार्ड 13) जब नगर पालिका पहुँचे तो संबंधित अधिकारी ने अभद्र व्यवहार करते हुए JCB उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं, दोनों समाजसेवको के खिलाफ थाना जामुल में FIR भी दर्ज कराई गई।

नगरपालिका की उदासीनता और जनसमस्या की अनदेखी से क्षुब्ध होकर आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को रश्मि वर्मा और संजय साहू ने स्वयं JCB व ट्रैक्टर की व्यवस्था कर वार्डवासियों की मदद से मुरुम डलवाकर वैकल्पिक सड़क का निर्माण कराया। इस कार्य से लोगों को काफी राहत मिली।

वार्डवासियों ने रश्मि वर्मा और संजय साहू के इस जनसेवी कदम की जमकर सराहना की और कहा कि जब नगर पालिका परिषद जनता की समस्याओं का निराकरण करने में विफल रहती है, तब जनता के हितैषी समाज सेविक ही आगे आकर वास्तविक सेवा करते हैं।

Exit mobile version