भिलाई। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव आज सुबह 4 बजे सेक्टर 9 हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले हनुमान जी की विधि विधान के साथ पूजा आरती की। उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया और श्रीफल श्रद्धा के पुष्प अर्पित करते हुए विधायक श्री यादव ने पूरे भिलाई वासियों के हित और विकास,सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली की हाथ जोड़कर प्रार्थना की।
हनुमानजी के जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर में हजारों भक्तों की भीड़ लगी रही । आज विभिन्न वार्डो में आयोजित कार्यक्रम में पूजा आरती में शामिल हुए. अन्य भक्तों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया.
मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे कार्यक्रम में शामिल हुए। जहाँ उन्होंने महाप्रसाद वितरण किए। मंदिर में हनुमान जी के दर्शन के लिए आए भक्तों को विधायक श्री देवेंद्र यादव ने अपने हाथों से महा प्रसादी का वितरण किया। साथ ही खुद ही महा प्रसादी ग्रहण की। भक्तों की सेवा के साथ श्री यादव सभी को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। इसके बाद भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव हर साल की तरह इस साल भी कैंप,रिसाली,खुर्सीपार सहित टाउनशिप के विभिन्न मंदिरों में पहुंचे। जहां उन्होंने हनुमान जी की पूजा अर्चना में शामिल हुए ।

जय हनुमान सेवा वाहिनी के भंडारे में हुए शामिल

प्रातः 4:00 बजे पूजा के पश्चात सेक्टर 9 मुख्य गेट में जय हनुमान सेवा वाहिनी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए आयोजित किए गए विशाल भंडारे में विधायक देवेंद्र यादव शामिल हुए एवं महाप्रसाद का वितरण किया ।।