सूरजपुर 26 दिसंबर 2024/ संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने खाद्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने राशन कार्ड के ई-केवाईसी के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि ई-केवाईसी के कार्य को खाद्य निरीक्षक प्राथमिकता में रखते हुए शीघ्र पूर्ण करें। ई-केवाईसी के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को अनदेखा नहीं किया जाएगा। 

ई-केवाईसी कार्य में तेजी लाने को लेकर कलेक्टर ने योजनाबद्ध तरीके से कैलेण्डर आधारित कार्य योजना बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। उन्होंने  सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों के साथ नियमित बैठक लेने के निर्देश संबंधितों को दिये ताकि पीडीएस दुकानदार पर सतत मॉनिटरिंग होती रहे, जिससे ई-केवाईसी की प्रक्रिया में तेजी आए। इसके साथ ही उन्होंने राशन कार्डधारियों से अपील की कि सभी राशन कार्ड धारक अपना ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें।  बैठक में खाद्य अधिकारी श्री संदीप भगत व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।