Site icon UBC24 News

लाखों का सोना सहित नकदी जब्त, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

लाखों का सोना सहित नकदी जब्त, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

बसना। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है. आज NH-53 पर ग्राम साल्हेतराई के पास बसना पुलिस ने एक बोलेरो से 35 हजार रुपए नगदी और सोने की चैन-हार समेत कुल जुमला 16,75,776 रुपए बरामद किया। हमराह स्टाफ वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट नाका एवं संदिग्ध वाहन चेकिंग वास्ते रवाना हुए थे. इस दौरान ग्राम साल्हेतराई के पास संदिग्ध वाहन की चेकिंग की. सरायपाली की ओर से आ रही बोलेरो पीकअप कंटेनर क्र0 CG06 GH 9039 को रोककर चेक किया गया. वाहन में तीन व्यक्ति बैठे मिले, जिन्होंने पूछताछ करने पर अपना नाम कुंजराम राणा पिता संतकुमार राणा निवासी मोहदा, टिकेश्वर साहू पिता रमेश साहू छिछोर, ईश्वर पटेल पिता गोपीचंद पटेल मोहंदा बताया। वाहन कंटेनर में रखे साेने की चैन एवं नगदी रकम 35420 रुपए तथा कंटेनर में रखे विभिन्न सामग्री कुल रकम 16,75,776 रुपए होना पाया गया. इस संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया. तीनों व्यक्तियों ने उक्त सामग्री एवं पैसे के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया, जिस पर पुलिस ने सभी सामग्री को जब्त कर आगे की कार्रवाई की।

Exit mobile version