दुर्ग,जामुल नगर पालिका परिषद मे आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा युवराज वैष्णव के नेतृत्व मे सु-शासान योजना के खिलाफ प्रदेश की बेशर्म भाजपा सरकार को बेशर्म का फुल और पौधा देकर विरोध प्रदर्शन किया गया
चुकी शाशन के द्वारा लगातार जनता को और जनता के पैसे का दुरूपयोग किया जा रहा लगातार लुभावाने योजनाओ शिविर के माध्यम से लोगो को गुमराह कर परेशान किया जा रहा जबकि शिविर के नाम पर हर बार लोगो को झूठे सपने दिखाकर बार बार
फॉर्म भरवाकर लोगो को काम पुरे करने सपने दिखाकर धोखा दिया जा रहा हर बार नए नाम के साथ योजनाए चालू कर जनता को गुमराह बस करते जा रही
चुकी जनता ने विश्वास कर सरकार बनाया था बावजूद सिर्फ लोगो को धोखा ही मिला जिसका विरोध नपा सु शाशन शिविर प्रभारी सचिन भागवत के अनुपस्थिति मे आर आई हरीश साहू को बेशरम का पौधा देकर जामुल कांग्रेस पार्षदो के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया
विरोध प्रदर्शन मे नपा उपाध्यक्ष सुनीता चेंनेवार पूर्व नपाप अध्यक्ष एवं पार्षद सरोजनी चंद्राकर पूर्व नपा उपाध्यक्ष एवं पार्षद रामप्यारी वर्मा पार्षद वार्ड 6 श्रीमति अश्वनी साहू पूर्व सभापति एवं पार्षद युवराज वैष्णव पूर्व विधायक प्रतिनिधि लेखराम साहू ब्लॉक महामंत्री मीनू ताम्रकार एवं विकास यादव गोपी वर्मा सोनू बर्मन सुनील राय आदि उपस्थित रहे