Site icon UBC24 News

स्वदेशी जागरण मंच और स्वावलंबी भारत अभियान के द्वारा स्वदेशी सावन उत्सव का अयोजन।

स्वदेशी जागरण मंच और स्वावलंबी भारत अभियान के द्वारा स्वदेशी सावन उत्सव का अयोजन 10-8-24,शनिवार को स्वदेशी भवन,शांति नगर में किया गया,जिसमे लगभग 90 उपस्थिति रही।
इसमें सांस्कृतिक एवं बौद्धिक गतिविधियों का समावेश रहा।
मुख्य अतिथि चैंबर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्षा श्रीमती मधु अरोरा जी एवं पायल जैन जी थी।दीप प्रज्वलन, अतिथि परिचय एवं स्वागत उपरांत कार्यक्रम की शुरुवात की गई।
मुख्य आकर्षण में उद्यमी भारतीय महिला की वेशभूषा प्रतियोगिता, जिसमे रानी अहिल्या बाई होलकर, सुधा मूर्ति, नीता अंबानी, फाल्गुनी नायर, अदिति गुप्ता बनकर महिलाओं ने सबको प्रेरित किया। पारंपरिक एकल, समूह नृत्य प्रतियोगिता, हाथो से बनाए स्वदेशी वस्तुओ के स्टॉल्स इस मेले की खूबी रही।
पुण्य श्लोका रानी अहिल्याबाई बाई होलकर सम्मान, बुनकर दिवस के उपलक्ष्य में दीपा मखीजा, आकार बुटीक की संचालिका को दिया गया।
सावन झूले के साथ फोटो सेशन एवं सावन के लोकगीतो का महिलओ ने आनंद लिया।

विचार वलय के अंतर्गत शिल्पी गोयल, आहार विशेषज्ञ ने , “आज की महिला एवं उसकी सोच और जीवनशैली” इस विषय पर महिलाओं के बीच अपनी बाते सांझा की।
स्वदेशी जागरण मंच के आयोजक श्री जगदीश भाई पटेल,प्रांत सह संयोजक शीला शर्मा, प्रांत विचार प्रमुख डॉ मंजिरी बक्षी, स्वावलंबी भारत अभियान की प्रांत महिला सह समन्वयक सुमन मुथा एवं संचालन समिति के कार्यकर्ता
डॉ इला गुप्ता ,नेहा ठाकुर,लक्ष्मी जिल्हारे,डॉ रक्षा ,मंजु संत, रेखा शर्मा , दिव्यांशी शर्मा ,अंजना वर्मा कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Exit mobile version