दुर्ग जिला  में शीघ्र होगा स्वावलंबन केंद्र का शुभारंभ

बिलासपुर। स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के संयुक्त तत्वावधान में बिलासपुर में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय विचार वर्ग एवं कार्यशाला का सफल आयोजन संपन्न हुआ। प्रदेशभर से आए विशेषज्ञों, प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में आत्मनिर्भरता, स्वदेशी एवं स्वरोजगार जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया तथा स्वावलंबन की दिशा में आगामी रणनीतियों पर सार्थक चर्चा की।

इस अवसर पर दुर्ग जिले के सॉफ्टवेयर उद्यमी श्री गीतेश साव को स्वावलंबी भारत अभियान का दुर्ग जिला समन्वयक नियुक्त किया गया। श्री साव इसके पूर्व वे अभियान में जिला संपर्क प्रमुख के रूप में भी जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं।

अपने इस नए दायित्व के बारे में चर्चा करते हुए श्री गीतेश साव ने बताया कि दुर्ग जिले में युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करने हेतु जल्द ही एक विशेष “स्वावलंबन केंद्र” की स्थापना की जाएगी। इस केंद्र में युवाओं को स्वरोजगार के लिए आवश्यक प्रशिक्षण, कौशल विकास एवं विशेषज्ञों द्वारा उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह केंद्र जिले के युवाओं को रोजगारोन्मुख बनाने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। स्वावलंबन केंद्र के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने और स्थानीय संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे।

इस अवसर पर प्रांत के सह-समन्वयक श्री संजय चौबे ने बधाई दी। यह जानकारी प्रांत प्रचार प्रमुख श्री उमेश पासवान जी द्वारा दी गई।