ubc24.news

स्वीप कार्यक्रम के तहत ईवीएम मशीन का डेमोस्ट्रेशन ग्राम हर्राटोला में

मोहला के हर्राटोला में पिंक बूथ बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत ईवीएम मशीन का डेमोस्ट्रेशन जिले के विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में ईवीएम मशीन के बारे में जानकारी देने के लिए टीम हर्राटोला मोहला पहुँची। जहाँ संकुल के शिक्षको व ग्रामीणों द्वारा डेमोस्ट्रेशन देखा गया। पिंक ड्रेस में उपस्थित सभी शिक्षको ने मतदाताओं को पिंक बूथ के बारे में बताया। जिसमे संकुल कुल्हारदोह अंतर्गत सभी शाला से शिक्षक गण उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में अच्छी बात यह रही की सभी शिक्षक साथियो द्वारा गुलाबी ड्रेस के साथ मशीन का स्वागत किया गया ।
कार्यकम में ग्राम हर्राटोला के ग्रामवासी उपस्थित रहे। संकुल कुल्हारदोह के संकुल समन्वयक दीपक राजपूत के बताया कि संकुल कुल्हारदोह अंतर्गत सभी शिक्षक साथियो द्वारा ईवीएम मशीन का अवलोकन किया गया, साथ ही पिक बूथ बनाकर डेमो किया गया। मशीन डेमोस्ट्रेशन टीम के प्रमुख लेखेंद्र गोयल ने ग्रामीणों को वोटिंग मशीन के बारे में बताया। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मशीन का डेमो जिले के विभिन्न ग्रामो में किया जा रहा है। शतप्रतिशत मतदान जिले का लक्ष्य है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समन्वयक दीपक राजपूत , शिक्षक नवीन पांडेय, शंकर लाल साहू, चंद्रहास सोनी, धनसिंह देवांगन, मोहन लाल साहू, नरसिंह हिडामें , असुवन तारम, कल्याण नायक, संतोष सोरी, संतोष दामले, बसंत, पूरन, सावित्री मरकाम, लता कोमरे, जमुना कोवाची, महेश्वरी, सलूजा, गंगोत्री उपस्थित रहे।

Exit mobile version