23 सितंबर दिन सोमवार को सुबह 11 बजे से अहिवारा बस स्टैंड में

अहिवारा नगर पालिका में व्याप्त भारी भ्रस्टाचार जैसे

  1. अहिवारा आदिवासी गोड़ समाज के साथ किये गए विश्वास घात, समाज के नाम से भूमि संरक्षित करवाने के बाद अपने व्यापार मित्र को कब्जा करवाकर समाज के आराध्य बूढ़ादेव का बोर्ड हटाकर समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने
  2. पालिका में हर छोटे मोटे कार्य के लिए आम जनता से घूसखोरी करने
  3. आवास योजना में जरूरमंद हितग्राहियों के नाम नही आने एवं नेताओ के करीबी लोगों के नाम जोड़ने के सबंध में
  4. आवास योजना में आम जनता के क़िस्त का भुगतान नही करने व लम्बे समय से क़िस्त रोके रख कर आम जनता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने
  5. आवास योजना में आम जन मानस की क़िस्त का भुगतान न कर चुनिंदा ठेकेदार के द्वारा साठगांठ कर के अपने स्वार्थ के लिए अपनी क़िस्त डलवाना
  6. आवास योजना में नाम डलवाने और क़िस्त का भुगतान करने के लिए अधिकारियों द्वारा अवैध वसूली करना
  7. लंबे समय से आवासीय पट्टा की मांग करने के बाद भी जरूरतमंद लोगों को पट्टा नही देने और पैसे लेकर आपसी लोगो को पट्टा देने के सबंध में
  8. मकान निर्माण के लिए NOC देने के लिए अवैध वसूली करने
  9. आम जन मानस के राशन कार्ड बनाने को लेकर उन्हें परेशान करना और शासकीय योजनाओं से वंचित रखना
  10. जरूरतमंद आम गरीब जनता को पेंशन योजना से वंचित रखना
  11. गंदे पानी से फैले डायरिया से हुई नगर में आम जनता की मौतो को दाबाये जाने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने के सबंध में
  12. नगर पालिका क्षेत्र में हुए सभी रोड, नाली, भवन जैसे अन्य घटिया निर्माण कार्य की जांच करने
  13. रोड, नाली, पानी, स्वास्थ्य, एवं शिक्षा की समस्या
  14. अहिवारा क्षेत्र में बड़ा शासकीय हॉस्पिटल होने के बाद भी डॉक्टरों की कमी और अहिवारा की जनता को बेहतर उपचार नही मिलना
  15. अहिवारा गौठान में हुए भ्रस्टाचार, गौ माता के आवास में आग लगाने वाले व्यक्ति के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने एवं गो माता को बेसहारा करने के कारण नगर में बढ़ रही सड़क दुर्घटना के सबंध में
  16. करोड़ो के स्ट्रीट लाइट माह भर में खराब, घटिया लाइट और निर्माण की जांच करने के सबंध में
  17. अहिवारा में यातायात व्यवस्था एवं भारी वाहनों की आवाजाही और चौक चौराहों में अवैध पार्किंग
  18. सरकारी सम्पति का दुरूपयोग करके निजी लाभ लेने के सबंध में
  19. नेताओ द्वारा आपसी लोगो को फायदा देने के लिए रोड, नाली और गाली में अवैध कब्जा देना
  20. शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जा कर के आपसी लाभ लेके तथाकथित नेताओ के द्वारा आपने खास मित्रो को फायदा पहुचाना
  21. नगर में सफाई व्यवस्था समय पर नाली गली रोड की सफाई नही होना
  22. जल टेक्स को पूरा वसूलना और उसकी पूर्ति कम करना
  23. पालिका के टेंडर में जनप्रतिनिधि नेताओ के द्वारा ही आपसी सांठ गांठ करके ठेका लेना और उनके घटिया निर्माण कार्य की जांच नही करना।
  24. अहिवारा बस स्टैंड की दुकान की अवैध तरीके से की गई नीलामी और नीलामी में जनप्रतिनिधियों के द्वारा ही बोली में भाग लेकर नियम विरुद्ध बोली लगाना, बस स्टैंड में अतिक्रमण से पीड़ित लोगों को प्राथमिकता न देकर अपने राजनीतिक मित्रो को दुकान दिलाना।

जैसे अन्य नगर में व्याप्त समस्याओं को लेकर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन रखा गया है जिसमे शासन प्रशासन को इन विषयों को लेकर अवगत कराया जाएगा एवं अन्य जनमानस की समस्याओं के आवेदन और शिकायत पत्र को जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और महामहिम राज्यपाल महोदय, जिला कलेक्टर तक पहुचाया जाएगा। जिसमे आप सभी जागरूक नगर वासी इस प्रदर्शन में शामिल होकर भरस्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाये ।

धन्यवाद

विनीत

अहिवारा आदिवासी गोड़ समाज एवं समस्त अहिवारा नगर वासी

अहिवारा नगर पालिका घेराव, अहिवारा नगर पालिका घेराव, अहिवारा नगर पालिका घेराव

23 सितंबर दिन सोमवार को सुबह 11 बजे से अहिवारा बस स्टैंड में

अहिवारा नगर पालिका में व्याप्त भारी भ्रस्टाचार जैसे

  1. अहिवारा आदिवासी गोड़ समाज के साथ किये गए विश्वास घात, समाज के नाम से भूमि संरक्षित करवाने के बाद अपने व्यापार मित्र को कब्जा करवाकर समाज के आराध्य बूढ़ादेव का बोर्ड हटाकर समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने
  2. पालिका में हर छोटे मोटे कार्य के लिए आम जनता से घूसखोरी करने
  3. आवास योजना में जरूरमंद हितग्राहियों के नाम नही आने एवं नेताओ के करीबी लोगों के नाम जोड़ने के सबंध में
  4. आवास योजना में आम जनता के क़िस्त का भुगतान नही करने व लम्बे समय से क़िस्त रोके रख कर आम जनता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने
  5. आवास योजना में आम जन मानस की क़िस्त का भुगतान न कर चुनिंदा ठेकेदार के द्वारा साठगांठ कर के अपने स्वार्थ के लिए अपनी क़िस्त डलवाना
  6. आवास योजना में नाम डलवाने और क़िस्त का भुगतान करने के लिए अधिकारियों द्वारा अवैध वसूली करना
  7. लंबे समय से आवासीय पट्टा की मांग करने के बाद भी जरूरतमंद लोगों को पट्टा नही देने और पैसे लेकर आपसी लोगो को पट्टा देने के सबंध में
  8. मकान निर्माण के लिए NOC देने के लिए अवैध वसूली करने
  9. आम जन मानस के राशन कार्ड बनाने को लेकर उन्हें परेशान करना और शासकीय योजनाओं से वंचित रखना
  10. जरूरतमंद आम गरीब जनता को पेंशन योजना से वंचित रखना
  11. गंदे पानी से फैले डायरिया से हुई नगर में आम जनता की मौतो को दाबाये जाने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने के सबंध में
  12. नगर पालिका क्षेत्र में हुए सभी रोड, नाली, भवन जैसे अन्य घटिया निर्माण कार्य की जांच करने
  13. रोड, नाली, पानी, स्वास्थ्य, एवं शिक्षा की समस्या
  14. अहिवारा क्षेत्र में बड़ा शासकीय हॉस्पिटल होने के बाद भी डॉक्टरों की कमी और अहिवारा की जनता को बेहतर उपचार नही मिलना
  15. अहिवारा गौठान में हुए भ्रस्टाचार, गौ माता के आवास में आग लगाने वाले व्यक्ति के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने एवं गो माता को बेसहारा करने के कारण नगर में बढ़ रही सड़क दुर्घटना के सबंध में
  16. करोड़ो के स्ट्रीट लाइट माह भर में खराब, घटिया लाइट और निर्माण की जांच करने के सबंध में
  17. अहिवारा में यातायात व्यवस्था एवं भारी वाहनों की आवाजाही और चौक चौराहों में अवैध पार्किंग
  18. सरकारी सम्पति का दुरूपयोग करके निजी लाभ लेने के सबंध में
  19. नेताओ द्वारा आपसी लोगो को फायदा देने के लिए रोड, नाली और गाली में अवैध कब्जा देना
  20. शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जा कर के आपसी लाभ लेके तथाकथित नेताओ के द्वारा आपने खास मित्रो को फायदा पहुचाना
  21. नगर में सफाई व्यवस्था समय पर नाली गली रोड की सफाई नही होना
  22. जल टेक्स को पूरा वसूलना और उसकी पूर्ति कम करना
  23. पालिका के टेंडर में जनप्रतिनिधि नेताओ के द्वारा ही आपसी सांठ गांठ करके ठेका लेना और उनके घटिया निर्माण कार्य की जांच नही करना।
  24. अहिवारा बस स्टैंड की दुकान की अवैध तरीके से की गई नीलामी और नीलामी में जनप्रतिनिधियों के द्वारा ही बोली में भाग लेकर नियम विरुद्ध बोली लगाना, बस स्टैंड में अतिक्रमण से पीड़ित लोगों को प्राथमिकता न देकर अपने राजनीतिक मित्रो को दुकान दिलाना।

जैसे अन्य नगर में व्याप्त समस्याओं को लेकर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन रखा गया है जिसमे शासन प्रशासन को इन विषयों को लेकर अवगत कराया जाएगा एवं अन्य जनमानस की समस्याओं के आवेदन और शिकायत पत्र को जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और महामहिम राज्यपाल महोदय, जिला कलेक्टर तक पहुचाया जाएगा। जिसमे आप सभी जागरूक नगर वासी इस प्रदर्शन में शामिल होकर भरस्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाये ।