युवराज वैष्णव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां छत्तीसगढ़ मे छत्तीसगढीयो क़ो छोड़ हर प्रदेश और प्रदेश की संस्कृति और लोगो के सम्मान मे रंग रंग के त्योहारों और कार्यक्रम का आयोजन किये जा रहे
जबकि हमारे छत्तीसगढ़ के संस्कृति और छ. ग. के लोगो के लिए शाशन उदाशीन रवैया अपना रही है छत्तीसगढ़ के पुरोधा गुरु घासी दास जी भक्त माता कर्मा खूबचंद बघेल जी पवन दीवान जी और कई स्वतंत्र सेनानी और समाज सेवी, संस्कृति से जुड़े हुए कई लोग है पर आज तक शाशन उनको अनदेखा करते आई है इसी के विपरीत बिहार त्योहार देवी अहिल्या बाई होलकर जैसे कई समाज सेवी सेनानी और कई राज्यों के नाम पर सम्मान और कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेश सरकार करते आ रहे है
जबकि छत्तीशगढ़ के त्योहारों और समाज सेवी, सेनानी राज्यों के त्योहारों की अनदेखी हो रहा है
समय समय पर प्रदेश सरकार अन्य राज्यों के संस्कृति और लोगो का सम्मान मे कार्यक्रम आयोजित कर प्रशाशन के पैसे का दुरुपयोग कर रही है जबकि छत्तीशगढ़ प्रदेश की संस्कृति और प्रदेश के लोगो के प्रति लगातार भाजपा सरकार की उदासीनता से छत्तीशगढ के लोगो मे काफ़ी आक्रोश व्याप्त है जो गंभीर विषय है जिसे स्पष्ट होता है की प्रदेश की भाजपा सरकार छतीसगढीयो का हित नही चाहती बल्कि अन्य प्रदेश के लोगो का भला चाहती है
हमें अन्य प्रदेश और प्रदेश की नीति रीती संस्कृति और लोगो से कोई द्वेष नही न परहेज नही
पर छत्तीशगढ़ मे रह रहे लोग का जल जंगल रोजगार सम्मान का अधिकार पहला है और छत्तीसगढीयो क़ो पहले प्रथमिकता मिले और उसके बाद सभी का मान सम्मान करे कोई परहेज नही बल्कि छत्तीशगड़ियों और छत्तीसगढ़ की संस्कृति क़ो भाजपा सरकार लगातार अपने अधिकारों से बेदखल कर रही जो की छत्तीसगढ के जनता और संस्कृति का अपमान ह