Home Blog Page 246

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जवानो की हौसला अफजाई करने के लिए भेजा मंत्रीगणों को

0

मुख्यमंत्री की भेजी मिठाई लेकर जवानों के बीच पहुंचे उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, वन मंत्री श्री केदार कश्यप और कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम

मंत्रियों ने जवानों की पीठ थप-थपाकर हौसला अफजाई की

रायपुर 06 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने मंत्रीगणों के हाथों मिठाई भेजकर नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों की हौसला अफजाई की। उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री श्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम और वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने दंतेवाड़ा-नारायणपुर की सीमा से लगे थुलथुली क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े एनकाउंटर को अंजाम देने वाले जांबाज जवानों का मुंह मीठा कराकर उनका हौसला बढ़ाया।

मंत्रीगणों ने दंतेवाड़ा पुलिस लाइन में जवानों से भेंटकर बस्तर में शानदार कार्य के लिए आईजी पी. सुंदरराज, नारायणपुर दंतेवाड़ा एसपी, डीआरजी, एसटीएफ सहित पुलिस के सभी अधिकारियों की प्रशंसा की व एनकाउंटर का नेतृत्व कर रहे एएसपी से उनके अनुभव सुने व डीआरजी के महिला जवानों से भी स्थिति की जानकारी ली।

जवानों से चर्चा करते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मैं यहां आप सबके पास देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का शुभकामना संदेश लेकर आया हूं। मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा आप लोगों को शुभकामना स्वरूप भेजी गई मिठाई देने आया हूं। आप सब दंतेश्वरी माई के बेटे और बेटियां हैं और आपने जो कार्य किया है, इसके बाद किसी को कोई संदेह नहीं है कि आपकी भुजाओ की ताकत से बस्तर में मंडराने वाला नक्सली आतंक जल्द ही खत्म होगा। गृह मंत्री ने जवानों को आश्वस्त किया कि सरकार नक्सलवाद को खत्म करने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। बस्तर में विकास के लिए सरकार कभी किसी चीज की कोई कमी नहीं होने देगी। उन्होंने बस्तर के भटके नौजवानों से अपील की कि वे मुख्यधारा में लौटे। उनके पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि प्रदेश व देश के विकास में बाधक किसी भी शक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा की आम बस्तरियों के विकास के लिए राशन दुकान, स्वास्थ्य सुविधाएं, सड़के ,बिजली आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। इससे बस्तर विकास की गति में तेजी से आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


दुर्घटना में कट गये थे दोनों पांव, फिर भी बचा ली जान

0

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से मिली रू. दस लाख रूपए की मदद

योजना से मिली मदद से संभव हो पाया उपचार

रायपुर, 06 अक्टूबर, 2024/
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुशल स्वास्थ्य प्रबंधन और त्वरित उपचार को प्राथमिकता देने का कार्य लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की मदद से जरूरतमंद लोगों को लगातार मदद मिल रही है। पांच जुलाई को कोण्डागांव से रायपुर आ रहे 25 वर्षीय युवक शिराज हुसैन की मोटरसायकिल, ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। दुर्घटना में शिराज के दोनो पांव ट्रक के नीचे आ गए थे। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नही थी कि एक निजी अस्पताल में भर्ती उसके उपचार का खर्च वह उठा सकें। गंभीर रूप से घायल शिराज को राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से उपचार के लिए 10 लाख रू. की मदद दी गई।

इस आर्थिक मदद से शिराज हुसैन का बेहतर इलाज संभव हो पाया और उसकी जान बच सकी। हालांकि दुर्घटना के बाद 90 फीसदी इन्फेक्शन से ग्रसित शिराज की जान बचाने के लिए डाक्टरों को उसके दोनों पैर काटने पड़े। शिराज का विवाह छः माह पूर्व ही हुआ था। उसका ससुराल रायपुर में है। दुर्घटना के दिन युवक कोण्डागांव से रायपुर अपने ससुराल ही आ रहा था। इसी दौरान अभनपुर के पास वह दुर्घटनाग्रस्त हुआ। शिराज हुसैन की ईलाज के दौरान दो बार इन्पुटेशन ग्राफ्टिंग डिब्राइटमेंट फ्लेप सर्जरी की गई। इसकी वजह से उसकी जान बचाई जा सकी है। शिराज हुसैन की कुछ दिनों बाद ही अस्पताल से छुट्टी हो जायेगी।

स्वास्थ्य मंत्री के माध्यम से मिली मदद
स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल से दुर्घटनाग्रस्त युवक शिराज हुसैन के परिजनों ने बेहतर इलाज की मांग की थी। श्री जायसवाल के द्वारा मरीज के परिजनों को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के बारे में जानकारी देते हुये आवेदन करने को कहा। जिसके बाद इलाज के लिए 10 लाख रूपए की सहायता प्राप्त हुई। शिराज हुसैन के परिजनों ने दुर्घटना के बाद उसके बचने की आस छोड ही दी थी, लेकिन मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की मदद के माध्यम से वो अब पूरी तरह स्वस्थ है और कुछ दिनों में अपने घर पहुंच जायेगा।


जल संरक्षण के लिए जल-जगार अनुकरणीय पहल: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

0

जल-जगार से आया सकारात्मक और क्रांतिकारी परिवर्तन

प्रधानमंत्री जी के हर घर नल से जल के संकल्प को पूरा कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार

रायपुर, 5 अक्टूबर 2024/ धमतरी जिले के रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में आयोजित जल जगार महोत्सव के शुभारंभ समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जिला प्रशासन धमतरी द्वारा जल जगार महोत्सव मनाया जा रहा है, जो अनुकरणीय पहल है। उन्होंने कहा कि पानी का अधिक दोहन हो रहा है, लेकिन जल संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया जाता। धमतरी जिले में भी जल स्तर काफी नीचे जा रहा था, किन्तु जल जगार से सकारात्मक और क्रांतिकारी परिवर्तन आया है, जिसके लिए जिला प्रशासन बधाई का पात्र है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के देवी-देवताओं का स्मरण करते हुए लोगों नवरात्रि की बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर बड़ा करने की ठान ले तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। हर घर नल से जल पहंुचाने प्रधानमंत्री जी के संकल्प को जलजीवन मिशन के तहत गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने का कार्य हमारा है। उन्होंने कहा कि माओवाद प्रभावित क्षेत्र के आदिवासियों के लिए नियद नेल्ला नार योजना चलाई जा रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। नक्सलवाद का खात्मा करने सरकार प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री के 2047 के विकसित भारत के संकल्प को साकार करना है, मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को मां के नाम पेड़ लगाने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि जल बचाने की दिशा में जिला प्रशासन बेहतर और इनिशिएटिव कार्य कर रहा है, जिसे धमतरी ही नहीं, पूरे प्रदेश और देश के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि जल जगार के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को एक बड़ी सौगात दे सकते हैं।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कहा कि आज के परिवेश में जल संरक्षण बेहद जरूरी है। प्रधानमंत्री ने जलजीवन मिशन के तहत घर घर पानी देकर संदेश दिया है। पानी का मूल्य और महत्व को सभी को समझना होगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ी गीत के माध्यम से जल की महत्ता को बताया। पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री और कुरूद विधायक श्री अजय चंद्राकर ने कहा कि यह अपने आप मे एक नवाचारी कार्यक्रम है। धमतरी जिले में 04 बड़े जलाशय होने के बाद भी यहां का भूजल स्तर गिरना चिता का विषय है। सामुदायिक भागीदारी से जल संरक्षण किया जाना प्रशंसनीय है और इसे जन-जन का आंदोलन बनाना होगा। इसके अलावा महासमुंद सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, कांकेर सांसद श्री भोजराज नाग, ने भी जिले में चल रहे जल जगार महोत्सव की सराहना करने हुए अनुकरणीय बताया। इस अवसर कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम, पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू, श्री श्रवण मरकाम, श्रीमती पिंकी शाह, श्री इंदर चोपड़ा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ नागरिक मंच पर मौजूद थे।


शिक्षिका के व्यवहार से त्रस्त है ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि हटाने का किया प्रस्ताव पारित

0

कई वर्षों से हाई स्कूल को बनाया घर जहां उपतहसील संचालन पर उत्पन्न हो रहा व्यवधान

सुरजपुर/प्रेमनगर:– विकासखंड प्रेमनगर अंतर्गत संचालित हायर सेकेंडरी स्कूल उमेश्वरपुर की शिक्षिका आशा लकड़ा के व्यवहार से त्रस्त है ग्राम पंचायत उपेश्वरपुर के जनप्रतिनिधि जो शिक्षिका द्वारा हाई स्कूल के पुराने भवन को कब्जा कर अपना निवास स्थान बना कर रखा गया है वही उमेश्वरपुर हालही में उपतहसील बनने पर उपतहसील का संचालन भी हाई स्कूल के पुराने भवन में होता है लेकिन शिक्षिका के निवास के कारण उपतहसील संचालन में कठिनाया उत्पन्न हो रहा है और शिक्षिका मैडम आशा लकड़ा हाई स्कूल को अपना घर बना कर कब्जा कर के बैठे है उसे छोड़ना नहीं चाहते जिसके कारण ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिक्षिका से कब्जा मुक्त कराने एक प्रस्ताव पारित किया गया है।

ग्राम पंचायत उमेश्वरपुर के जनप्रतिनिधियों के द्वारा आरोप लगाते हुए प्रस्ताव पारित किया गया है हायर सेकेंडरी स्कूल उमेश्वरपुर के शिक्षिका आशा लकड़ा के द्वारा गलत व्यवहार किया जाता है। जनप्रतिनिधि जब भी किसी कारण वश स्कूल जाते है तो शिक्षिका का व्यवहार सही नहीं होता।

हायर सेकेंडरी स्कूल उमेश्वरपुर के शिक्षिका ने कई वर्षों से हाई स्कूल के पुराने भवन को अपने निवास के रूप में कब्जा करके रखे हुए है जिसको लेकर ग्राम पंचायत में आक्रोश व्यक्त है।

उमेश्वरपुर को उपतहसील कार्यालय का दर्जा मिलने पर कार्यालय का संचालन हाई स्कूल के पुराने भवन पर संचालन किया जा रहा है लेकिन शिक्षिका का वहा निवास करने पर उपतहसील कार्यालय का संचालन करने पर व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।

प्रस्ताव पारित करने के दौरान ग्राम पंचायत उमेश्वरपुर सरपंच राम सिंह, उप सरपंच वीरेंद्र जायसवाल, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य चंद्रपाल लकड़ा, लखन सिंह, ज्ञान साहू, विकास साहू, आर्यन गुप्ता, लोकेश साहू, विजेंद्र दास, पुष्पराज, व ग्रामीण जन उपस्थित थे।


चेक अनादर पर न्यायालय ने 10 लाख रुपये प्रतिकार राशि एवं 2 वर्ष का दंडित का फैसला सुनाया।

0

इस केस में आवेदक की ओर से अधिवक्ता आर. बी. गुप्ता केस में पैरवी कर रहे थे

दुर्ग। दुर्ग जिला न्यायालय का मामला में एक आरोपी को 10 लाख रुपया प्रतिकार राशि एवं दो वर्ष का दंडित करने का फैसला किया गया। उधारी स्वरूप ली गई रकम के बदले दिया गया 10 लाख रुपए का चेक अनादरित हो गया। इस मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दुर्ग श्रीमती प्रज्ञा अग्रवाल की कोर्ट ने आरोपी सीमला गणपत राव को धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम के अंतर्गत
दो वर्ष का साधारण कारावास तथा 10 लाख रुपए की प्रतिकर राशि से दंडित किया है। परिवादी उमेश कुमार मिश्रा की ओर से अधिवक्ता आरबी गुप्ता ने पैरवी की थी। तालपुरी बी ब्लॉक भिलाई निवासी आरोपी सीमला गणपत राव की जान पहचान परिवादी उमेश कुमार मिश्रा निवासी नंदनी टाउनशिप भिलाई से थी। सीमला गणपत राव ने जून 2017 में उमेश कुमार मिश्रा से 10 लाख रुपए की रकम उधारी स्वरूप लिया था और वादा किया था कि वह जून 2018 तक रकम वापस कर देगा। 19 जून 2018 को परिवादी द्वारा रकम वापस मांगने पर सीमला गणपत राव ने 19 जून 2018 को 10 लाख रुपए का सेक्टर 10 स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा मार्केट एरिया का चेक परिवादी को दिया। जब परिवारी ने उक्त चेक को बैंक में जमा किया तो रकम न होने के कारण चेक अनादरित हो गया।


दंतेवाड़ा/नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नकस्लियों के बीच मुठभेड़ : 31 सशस्त्र माओवादी ढ़ेर

0

दंतेवाड़ा/नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्र नेंदूर – थुलथुली में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बल नक्सल विरोधी अभियान के अंतर्गत सर्चिंग पर निकली। जहां नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ के पश्चात घटनास्थल से डीकेएसजेडसी सदस्य की 25 लाख की इनामी नीति उर्फ उर्मिला, डीवीसी, पीएलजीए कंपनी नं. 6 के कई कैडर सहित 18 पुरूष एवं 13 महिला कुल 31 सशस्त्र माओवादियों के शव बरामद किए गए।

साथ ही घटनास्थल से 01 LMG, 04 AK 47, 06 SLR, 03 INSAS, 2 .(303) सहित अन्य हथियार भी बरामद किए गए।


भिलाई 3 पालिका बाजार में उप पंजीयन कार्यालय का शुभारंभ।

0

भिलाई 3 पालिका बाजार में उप पंजीयन कार्यालय का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा जी, विधायक प्रतिनिधि श्री सतीश साहू,विधायक प्रतिनिधी दिलीप पटेल,जिला महामंत्री प्रेमलाल साहू,मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जेठानी, नेता प्रतिपक्ष रामखेलावन वर्मा,उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जायसवाल,महामंत्री मुकेश अग्रवाल,पंजीजक दुर्ग प्रियंका श्रीरंगारे, उप पजीयक भुपेश मिश्रा, पार्षद प्रेमलता चंद्राकर राजेश यादव , फिरोज फारूकी कार्यक्रम में उपस्थित रहे माननीय विधायक जी द्वारा अपने उद्बोधन में उप पंजीयन कार्यालय खुलने पर सभी को बधाई देते हुए आम जनता एवं किसानों को लाभ मिलने की बात बताई पाटन दुर्ग नहीं जाना पड़ेगा किसानों को पंजीयन करने की सुविधा भिलाई 3 में ही मिलने की खुशी जाहिर की साथ ही छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और वित्त मंत्री ओ पी चौधरी जी को धन्यवाद किया।


मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 6 अक्टूबर को नई दिल्ली जाएंगे

0

रायपुर, 5 अक्टूबर 2024 / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 6 अक्टूबर को नई दिल्ली जाएंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय रात्रि 7 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से विमान द्वारा रवाना होकर 8.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री नई दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे।


मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की अंगार मोती दाई की पूजा-अर्चना

0

मुख्यमंत्री ने माता को 108 मीटर लंबी लाल चुनरी भेंटकर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना

रायपुर, 5 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज धमतरी जिले के प्रसिद्ध अंगार मोती दाई मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने अंगारमोती माता को 108 मीटर लंबी लाल चुनरी भेंट कर उनसे प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि, और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मंदिर परिसर में बड़ी संख्या उपस्थित भक्त गण भी मुख्यमंत्री के साथ पूजा-अर्चना में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंगार मोती दाई के प्रति लोगों की अगाध श्रद्धा है। भक्तगण बड़ी श्रद्धा और मनोकामना के साथ दाई के दरबार में आते है। मां अंगारमोती देवी आदिवासी समाज की प्रथम आराध्य देवी है, जो मन्नत के लिए सुविख्यात है।

मुख्यमंत्री श्री साय इस मौके पर मंदिर परिसर स्थित मनकेशरी माता, बूढ़ा देव और भंगाराम बाबा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर कैबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप, श्री टंकराम वर्मा, कांकेर सांसद श्री भोजराज नाग, महासमुंद सांसद श्रीमति रूपकुमारी चौधरी, कुरूद विधायक श्री अजय चंद्राकर, कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री श्री साय ने पीकू द वाटर गार्जियन मॉडल का किया लोकार्पण

0

मुख्यमंत्री द्वारा व्यर्थ बहते पानी के नल को बंद करते ही बड़ी स्क्रीन में दिखी उनकी लाइव तस्वीर

जल संरक्षण का यह मॉडल पूर्णता मेटल स्क्रैप वस्तुओं से निर्मित

जल संरक्षण की दिशा में लोगों को जागरूक करने की नवाचारी मॉडल

जल बर्बादी की समस्या को रोकने के लिए जिम्मेदार नागरिकों को प्रोत्साहित करने वाला मॉडल

रायपुर, 5 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज धमतरी में जल-जगार महोत्सव में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष प्रकार के नवाचारी मॉडल पीकू द वाटर गार्जियन संरचना का लोकार्पण किया। उन्होंने पीकू मॉडल के नल से व्यर्थ बह रहे पानी के नल को बंद कर लोगों को पानी बचाव का संदेश दिया। नल को बंद करते ही नल के ऊपर लगे कैमरे ने मुख्यमंत्री सहित उनके साथ में मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों की फोटो बड़े एलईडी डिस्प्ले में दिखाई। इससे यह संदेश दिया गया कि पानी के बचाव करने वाले की लाइव फोटो प्रदर्शित कर उनको जल वीर के रूप प्रोत्साहित किया जा रहा है।

दरअसल पीकू मॉडल पूरी तरफ अनुपयोगी धातु तत्वों या स्क्रैप मैटेरियल से निर्मित है। यह मॉडल लोगों को जल के बचाव और जल संरक्षण करने वालो को प्रोसाहित करने की अनूठी पहल है। इसमें स्क्रैप मैटेरियल से मयूर के छोटे बच्चे की आकृति बनाई गई है। आकृति के मुख से पानी बाहर निकल रहा है, जो कि व्यर्थ पानी के बहाव को दर्शाता है। आकृति में 2 कैमरे लगे हुए है, जो पानी के व्यर्थ बहाव को रोकने के लिए नल को बंद करने वाले की लाइव फोटो बाजू में लगे बड़े एलईडी स्क्रीन में दिखाता है। फोटो दिखने से पानी के व्यर्थ बहाव को रोकने वाले को प्रोत्साहित करता है। साथ ही दूसरो को भी जल बचाव के लिए प्रेरित करता है। मुख्यमंत्री श्री साय ने पीकू द वॉटर गार्जियन नामक मॉडल के नल को बंद करके व्यर्थ बहाव को बंद किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री साय की फोटो बगल में लगे एलईडी स्क्रीन में दिखी। मुख्यमंत्री श्री साय ने पीकू मॉडल का लोकार्पण करते हुए जल संरक्षण को प्रेरित करने वाली इस विशेष मॉडल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस पीकू मॉडल से लोगों में जल के बारे में जागरूकता फैलेगी। साथ ही लोग जल बचाव के लिए प्रेरित होंगे।