रोहित पासवान lसूरजपुर/26 दिसंबर 2024/  नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन 2024-25 हेतु अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु निर्वाचन व्यय सीमा का प्रावधान किये जाने के फलस्वरूप जिला निर्वाचन अधिकारी के अधीन श्री बालेन्दु शेखर मिश्र को नोडल अधिकारी एवं श्री व्ही.जी उपगड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्य हेतु एक पृथक व्यवस्था के तहत ’’निर्वाचन व्यय संपरीक्षक’’ नियुक्त किया गया है।
नगर पालिका परिषद सूरजपुर के लिए श्री नजीर अहमद खान, कनिष्ठ लेखाधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग सूरजपुर को अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 01 से 08 तक प्रभारी अधिकारी एवं श्री देवेंद्र साहू, स.ग्रे02, कार्यालय वि.ख. शिक्षा अधिकारी एवं श्री चंद्रिका प्रसाद जायसवाल स.ग्रे.02,जनपद पंचायत सूरजपुर को वार्ड क्रमांक 09 से 18 तक निर्वाचन व्यय संपरीक्षक, नगर पंचायत बिश्रामपुर के लिए श्री एन.के. नृसिंह सहायक कोषालय अधिकारी को अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 01 से 07 तक, श्री विजय साहू स.ग्रे.02 एवं श्री मुकेश सिन्हा स.ग्रे.02 कार्यालय शिक्षा अधिकारी को वार्ड क्रमांक 08 से 15 तक, नगर पंचायत जरही के लिए प्रभारी अधिकारी श्री शकील खान लेखापाल को अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 01 से 07 तक, श्री बृजलाल सिंह स.ग्रे.02 एवं श्री आंनद वर्मा स.ग्रे.02 वार्ड क्रमांक 08 से 15 तक  नगर पंचायत भटगांव व नगर पंचायत प्रतापपुर को निर्वाचन व्यय संपरीक्षक, नगर पंचायत भटगांव के लिए प्रभारी अधिकारी श्री नीलकंठ राजवाड़े स.ग्रे. 02 को अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 01 से 07 तक, श्री छत्रधारी सिंह स.ग्रे.02 एवं श्री धर्मेन्द्र साहू स.ग्रे.02 वार्ड क्रमांक 08 से 15 तक एवं नगर पंचायत प्रतापपुर के लिए प्रभारी अधिकारी श्री अमित कुमार कश्यप अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 01 से 07 तक व श्री राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा एवं श्री मटुकधारी सिंह वार्ड क्रमांक 08 से 15 तक निर्वाचन व्यय संपरीक्षक नियुक्त किया गया है।