भिलाई। लोहा बिक्री के पैसे के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद अपने ही एक साथी पर कटर से जानलेवा हमला करने वाले आरोपितों को खुर्सीपार पुलिस ने घटना के तीन घंटे के भीतर ही गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि जामुल बोगदा पुलिया के पास रहने वाले शिकायतकर्ता संजय सोनी (32) ने खुर्सीपार निवासी आरोपित नागेश कुमार नागरची (21), मुर्गेश नायर (35), विक्रम बाघ (21) और एक अपचारी के साथ मिलकर लोहा बेचा था। गुरुवार की दोपहर में बेचे गए लोहे के रुपये का बंटवारा हुआ।
जिसमें शिकायत कर्ता संजय सोनी ने ज्यादा रुपये रख लिए और बाकि लोगों को कम पैसे मिले। इसी बात को लेकर आरोपितों के बीच विवाद शुरू हो गया। 4 आरोपितों ने मिलकर संजय सोनी से मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपित नागेश कुमार नागरची ने अपने पास से कटर निकालकर शिकायत कर्ता पर जानलेवा हमला कर दिया।
इसके बाद सभी आरोपित वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही खुर्सीपार पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू की और कुछ ही घंटों में चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपित आदतन बदमाश । सभी को पूर्व में लूट और चोरी जैसे गंभीर अपराध में जेल भेजा जा चुका है