सेलुद में मानस गायन प्रतियोगिता स्थगित।

by Umesh Paswan


पाटन विधानसभा।पाटन ब्लाक के सबसे बड़े ग्राम सेलुद में त्रि दिवसीय सस्वर मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन 13 14 व 15 फरवरी को होना था। रविवार को आयोजन समिति की आवश्यक बैठक रखा गया। जिसमें कोरोना प्रभाव व जिले में लागु धारा 144 को देखते हुए आगामी निर्णय तक आयोजन को स्थगित किया गया। इस बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष अशोक यादव, उपाध्यक्ष तारेन्द्र बंन्छोर, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, संजय यादव, ग्राम सभा प्रमुख सुरेन्द्र बंन्छोर, चुरामन यादव, संतराम यादव, शुभम देशमुख, शुभम साहू, डोमेन्द्र यादव, रविकांत यादव, तारेन्द्र यादव, नागेश्वर ठाकुर अनिल बनपेला, दिलीप बछोर, रामनारायण, बलराम वर्मा सहित ग्रामवासी सेलुद उपस्थित थे।

Related Posts

Leave a Comment