नगर पालिक निगम रिसाली के एम आई सी सदस्य सनीर साहू से रिसाली सेक्टर के फुटबाल खिलाड़ियों ने मुलाकात की।

by Umesh Paswan

रिसाली सेक्टर के दशहरा खेल मैदान में रविवार को शिक्षा खेलकूद तथा युवा कल्याण विभाग प्रभारी युवा पार्षद सनीर साहू ने फुटबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात की इस दौरान उन्हें खिलाड़ियों ने स्थल के मूलभूत सुविधाओं की कमी के बारे में बताया खिलाड़ियों को खेलने में दिक्कत का सामना न करना पड़ा। इसके लिए श्री साहू ने जल्द खिलाड़ियों की समस्याओं को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू , प्रदेश कांग्रेश महामंत्री जितेंद्र साहू एवं महापौर सतीश सिन्हा से चर्चा कर समस्याओं के निराकरण हेतु आस्वस्त किया । इस दौरान वार्ड अध्यक्ष गफ्फार खान हीरालाल निर्मलकर राजू सा राकेश बंजारे घनश्याम साहू एवं खिलाड़ी इत्यादि उपस्थित थे।

Related Posts

Leave a Comment