रिसाली सेक्टर के दशहरा खेल मैदान में रविवार को शिक्षा खेलकूद तथा युवा कल्याण विभाग प्रभारी युवा पार्षद सनीर साहू ने फुटबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात की इस दौरान उन्हें खिलाड़ियों ने स्थल के मूलभूत सुविधाओं की कमी के बारे में बताया खिलाड़ियों को खेलने में दिक्कत का सामना न करना पड़ा। इसके लिए श्री साहू ने जल्द खिलाड़ियों की समस्याओं को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू , प्रदेश कांग्रेश महामंत्री जितेंद्र साहू एवं महापौर सतीश सिन्हा से चर्चा कर समस्याओं के निराकरण हेतु आस्वस्त किया । इस दौरान वार्ड अध्यक्ष गफ्फार खान हीरालाल निर्मलकर राजू सा राकेश बंजारे घनश्याम साहू एवं खिलाड़ी इत्यादि उपस्थित थे।
नगर पालिक निगम रिसाली के एम आई सी सदस्य सनीर साहू से रिसाली सेक्टर के फुटबाल खिलाड़ियों ने मुलाकात की।
previous post