बस्तर सांसद दीपक बैज ने छात्र बीमा राशि योजना के तहत पालकों को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया।

by Umesh Paswan

आज बस्तर सांसद दीपक बैज ने विकासखंड लोहंडीगुड़ा के अंतर्गत सत्र 2020-21 के दौरान जिन छात्रों की अकस्माक मृत्यु हो गयी थी उन छात्रों के पालकों को छात्र बीमा राशि योजना के तहत प्रोत्साहन के रूप में चेक प्रदान किया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष लोहंडीगुड़ा महेश कश्यप, उपाध्यक्ष योगेश बैज,खण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्र शेखर यादव,छात्रों के पालक गण,एवम संकुल समन्वयक,धनसाय नाग,हरबधुं पानीग्राही शिक्षक एवं अन्य सीएसी गण उपस्थित थे।

Related Posts

Leave a Comment