इटवा- उत्तरप्रदेश के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 305 इटवा में कांग्रेस संगठन द्वारा नियुक्त विधानसभा प्रभारी देवेश मिश्रा ने आज ब्लॉक अध्यक्ष इटवा मोहम्मद मुस्ताफ ,ब्लॉक अध्यक्ष मैनुद्दीन खान खुनियाव के न्याय पंचायत अध्यक्षों की प्रारंभिक बैठकें इटवा में दोपहर 1 बजे ली।
बैठक का शुभारंभ राष्ट्रगान जन गण मन के साथ हुआ। सबसे पहले सभी न्याय पंचायत अध्यक्षों ने अपना अपना परिचय दिया साथ ही क्षेत्र में संगठन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
इस दौरान विधानसभा प्रभारी देवेश मिश्रा ने कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ में हमारे कांग्रेस संगठन ने कठिन परिश्रम कर भाजपा के 15 साल के कुशासन को समाप्त किया।वहाँ तत्कालीन भाजपा के कुशासन के खिलाफ वर्तमान यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अध्यक्षीय नेतृत्व में लगातार जनआंदोलन कर कई बार धरना प्रदर्शन कर, गिरफ्तारी देकर जेल भरकर,चक्काजाम सहित जुलूस रैली आदि के माध्यम से भाजपा को कटघरे में खड़ा किया और छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास हासिल किया,वहां यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनाई।उसी तरह उत्तरप्रदेश में भी हम सभी मिलकर कांग्रेस की सरकार बनाने का प्रयास करेंगे और यह तभी होगा,जब हम सभी मिलकर एक साथ,आपस के मतभेद और मनभेद बुलाकर सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कार्य करेंगे। कांग्रेस संगठन को अपना काम करना है,प्रत्याशी चाहे कोई भी हो हमें सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी और पंजा छाप का निशान अपनी दिमाग में रखकर चलना है।
सिर्फ एक जगह बैठ कर काम करने से नहीं होगा,
हमें हर स्थान पर, ग्राम, वार्ड और बूथ स्तर पर जाकर सक्रिय रुप से कार्य करना होगा और हमारे सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को पर्याप्त महत्व और सम्मान देना होगा,तभी हम कांग्रेस संगठन की एक मजबूत नीँव यहां पर रख सकेंगे। देवेश मिश्रा ने कहा कि किसी भी संगठन के लिए कार्यकर्ता रीड की हड्डी की तरह होते है,और चुनाव में बूथ कमेटी का अपना महत्व होता है। जब तक हमारा बूथ मजबूत नहीं होगा हमारे बुध के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सक्रिय और जागरूक नहीं होंगे,तब तक हम किसी भी हालत में कोई भी चुनाव नहीं जीत सकते,इसलिए आप सभी को सबसे पहले बूथ स्तर पर 10 महिला 10 पुरुष वरिष्ठ एवं 10 युवा की टीम बनाकर कार्य करना होगा।
इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक मोहम्मद मुकीम ने भी बूथ कमेटी के संबंध में अपने विचार रखें,उन्होंने कहा कि बूथ कमेटी का अपना महत्व है,और बूध कमेटी संगठन की रीढ़ की हड्डी है इसलिए इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना और मैदानी स्तर पर कार्य करना जरूरी है।
इस अवसर पर न्याय पंचायत अध्यक्षों ने जल्द से जल्द 2 से 3 दिनों में ग्राम पंचायत अध्यक्षों और बूथ कमेटी के सदस्यों की सूची प्राथमिकता के आधार पर ब्लॉक अध्यक्षों के मार्गदर्शन में तैयार कर प्रदान करने की बात कही ।इस अवसर पर विशेष रुप से कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा लालेश्वर ठाकुर दीपक चौहान सहित इटवा विधानसभा क्षेत्र के न्याय पंचायत के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रत्याशी चाहे कोई भी हो कांग्रेस संगठन सिर्फ पंजा छाप अथवा कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का कार्य करेगी- देवेश मिश्रा।
previous post