पाटन विधानसभा।।पाटन ब्लाक के दो ग्राम पंचायतो में रिक्त सरपंच पद का हेतु उपचूनाव सुबह 7 बजे सुरु हो गया है। ग्राम पंचायत अमेरी में सरपँच पद हेतु बलराम कोर्राम ,नोहर पाल ,मनीष कुमार ,भूषण मैदान में है।ग्राम पंचायत राखी में सरपंच पद हेतु चंदन कुमार चंदेल,चांदनी बार्ले , धर्मेन्द्र कुमार बघेल ,जैनेन्द्र कुमार टंडन व रमेश कुमार टंडन मैदान में है। गुरुवार की सुबह से ही दोनो ग्राम पंचायतों में मतदाताओ में भारी उत्साह देखा जा रहा है।