पचपेड़ी का सोलर पानी टंकी बंद हुआ ग्रामीणों को काफी दिक्कत।

by Umesh Paswan


पाटन विधानसभा।पाटन ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पचपेड़ी का सोलर पानी टंकी खराब हो गया है।जिसके कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सरपंच सुन्दर लाल खरे ने बताया कि इसे बनाने के लिये कई बार जनपद व अधिकारियों के पास आवेदन दिया गया।लेकिन आज तक उसका समाधान नही हो पाया है।इस सोलर टंकी से पानी के आना बंद होने से आस पास के ग्रामीणों को काफी दिक्क्क्त हो रहा है।

Related Posts

Leave a Comment