आज 40 मतदान केंद्रों में सुबह 7 से मतदान सुरु हुआ दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा

by Umesh Paswan


पंचायत उपचुनाव में 8 सरपंच सहित पंच के 14 पदों के लिए वोटिंग मतदाताओ में भारी उत्साह कोरोना गाईड लाईन का पालन


दुर्ग जिला। दुर्ग जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए 20 जनवरी को मतदान सुरु हुआ सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदाता वोट डाल सकेंगे। 8 सरपंच और पंच के 14 पदों के लिए मतदान सुरु हुआ । इसके लिए 40 बूथ बनाए गए हैं।
मतदान बैलेट पेपर से हो रहा है। कुल 13. सरपंच पद पर चुनाव होना था, लेकिन 3 जगह प्रत्याशी नहीं मिलने और दो जगह निर्विरोध स्थिति की वजह से 8 पदों पर चुनाव हो रहे हैं। इसी तरह 40 पंच पद पर चुनाव होने थे, ।लेकिन दो पंच पद पर प्रत्याशी नहीं मिले और 24 पदों पर निर्विरोध की वजह से चुनाव की नौबत नहीं आई। सरपंच पद के लिए दुर्ग जिले के तीनों ब्लॉक में 8 पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं। दुर्ग ब्लॉक के 4 पंचायत खम्हरिया, कुठेलाभाठा, सिरसाखुर्द और खोपली में मतदान सुबह 7 बजे सुरु हुआ है। पाटन ब्लॉक में दो ग्राम पंचायत अमेरी व राखी, धमधा ब्लॉक के दो पंचायत करेली व बोरी में मतदान सुरु हो गया है।
जिले में पंच पद के लिए इन वार्डों में मतदान हो रहा है
पंच पद के लिए दुर्ग के नगपुरा क्रमांक 2 कुथरेल क्रमांक 16, चंदखुरी क्रमांक 5, और खेदामारा क्रमांक 10 में मतदान हों रहा है।पाटन के गुजरा वार्ड 16, तुलसी वार्ड 8, बटरेल वार्ड 8, गोड़पेड़ी वार्ड 12, गाड़ाडीह वार्ड 8, घुघवा ज वार्ड 1, कोपेडीह वार्ड 5, खम्हरिया वार्ड 14 के लिए वोटिंग सुरु हुआ है। धमधा के गोडपेंड्री वार्ड 2, हरदी वार्ड 8 के लिए मतदान हो रहा है।
दोपहर 3 बजे के बाद मतगणना, परिणाम की घोषणा 22 को होगी
मतदान के बाद गुरुवार को दोपहर 3 बजे मतों की गिनती की जाएगी। यदि किसी बूथ में मतगणना की स्थिति नहीं बनेगी तो ब्लॉक में 21 जनवरी को दोपहर 3 बजे से वोटों की गिनती की जा सकेगी। परिणाम की घोषणा 22 जनवरी को टेबुलेशन के बाद होगी। तीन ब्लाक में रिक्त पदों के लिए चुनाव हो रहा है।
इन पंचायतों में कोई प्रत्याशी ही नहीं मिला इसलिए चुनाव नहीं?
दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के ग्राम खर्रा में अनुसूचित जाति वर्ग, बसनी अनुसूचित वर्ग और पथरिया डोमा में अनुसूचित जाति महिला वर्ग के प्रत्याशी नहीं मिले। इसी तरह पंच पद के लिए डंगनिया वार्ड क्रमांक 6 अनुसूचित जाति महिला वर्ग व पाटन ब्लॉक के सिपकोन्हा वार्ड में अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग प्रत्याशी नहीं मिले। इसलिए यहां चुनाव नहीं हो रहा है।

Related Posts

Leave a Comment