पाटन विधानसभा | पाटन ब्लाक के दो ग्राम पंचायतों में हुए सरपंच पद के उपचुनाव में आश्चर्य जनक परिणाम आये है। ग्राम पंचायत राखी में हुवे चुनाव में पूर्व सरपंच स्व दिनेश बारले की पत्नी श्रीमती चांदनी बारले ने सरपंच चुनाव जीत लिया है। उन्होंने चार पुरुष प्रत्याशी को हराया है। ग्राम-पंचायत राखी में निर्वाचित सरपंच चांदनी बारले को 238 मत रमेश टण्डन को 197 मत चंद्रकुमार(खोवा) को120 मत जैनेंद्र टण्डन को 84मत व धर्मेन्द्र बघेल को मात्र 24मत मिला। साथ ही ग्राम पंचायत अमेरी में हुए उपचुनाव में प्रभारी सरपंच बलराम सूर्यवंशी ने जीत दर्ज की है ।।उन्हें कुल 472 मत मिले हैं। इसके अलावा अन्य प्रत्याशी भूषण को 169, मनीष को 280, एवं नोहर पाल को 190 वोट मिले हैं। साथ ही अन्य ग्राम पंचायतों में हुए पंच पद के चुनाव में गोड़ पेंड्री में वार्ड क्रमांक 12 में हुवे पंच चुनाव में धर्मिन साहू ने जीत दर्ज की है ।उहोंने मिथलेश सेन को हराया। धर्मिन को 55 मत तथा मिथलेश सेन को 40 मत मिले।ग्राम पंचायत कोपेडीह में वार्ड क्रमांक, में ललित यदू को 37 मत एवं मोहन साहू को 18 मत प्राप्त हुए। ललित यदु वार्ड पंच निर्वाचित हुवे |
ग्राम पंचायत गाड़ाडीह में वार्ड 8 के लिए हुवे पंच चुनाव में सियाराम को हराकर हरिश्चंद्र ने पंच पद पर कब्जा किया। कुल 78 मत पड़े जिसमें हरिश्चंद्र को 57 और सियाराम को 21 मत मिले।
