दुर्ग ग्रामीण विधानसभा। दुर्ग ब्लाक के ग्राम पंचायत खोपली में हुए सरपंच पद के उपचुनाव में मतदाताओ ने एक बार फिर पूर्व सरपंच फत्तेलाल वर्मा पर विस्वास जताते हुए।उनकी पत्नी श्रीमती मंजू वर्मा को कुल 1534मत मिले ।जो ग्राम पंचायत खोपली की सरपंच निर्वाचित हुई है। खोपली के सरपंच प्रत्यासी ताराचंद पिता मन्थिर को 33मत व ,ताराचंद साहू पिता सत्रुघ्रन को 1013 मत मिले।अंजुन साहू को मात्र 7 मत मिले। साथ ही ग्राम पंचायत खम्हरिया में मतदाताओं ने उपचुनाव में स्कूल के विधायक प्रतिनिधि सूखीराम यादव को सरपंच बनाया। जिन्हें कुल 948 मत मिले। प्रभारी सरपंच खुमान पटेल को 515 मत व अमरजीत यादव को -135मत मिले। सुखीराम यादव ने अपने निकटम सरपंच पद के प्रत्यासी खुमान पटेल को 433 मतों से हराया।
