बस्तर ,कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बीजापुर का किया औचक निरीक्षण..
निरीक्षण के दौरान अध्यनर्त छात्राओं से हुए रुबरु और सांसद ने बच्चों से सवाल भी पूछे..
तत्पश्चात आगे गोरला ग्राम के ग्रामीणों ने काफिले को रोक कर सांसद बैज से की मुलाकात.. एवम पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और अपनी समस्याओं से अवगत कराया उनकी समस्याओं को सुन बस्तर सांसद ने जल्द से जल्द निराकरण की बात कही।