भिलाई नगर। छग भोजपूरी परिषद के पदाधिकारियों ने भिलाई महापौर नीरज पाल व विधायक देवेन्द्र यादव से उनके कार्यालय में पुष्प गुच्छ भेटकर उनका स्वागत किया। नगर के विकास को लेकर गंभीरता पूर्वक चर्चा की।साथ ही परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव से भी मुलाकात करके इस्पात नगरी भिलाई में शहर सरकार के गठन की बधाई दी।इस अवसर पर प्रमुख रूप से परिषद के अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा, वरिष्ठ सरक्षक संजय ओझा, वीरेन्द्र यादव, निशिकांत शर्मा, कोषाअध्यक्ष सुबास शर्मा, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, प्रेमप्रकाश मिश्रा, अरुण राय,धर्मेन्द्र यादव सहित अन्य जन उपस्थित थे।