आज कांग्रेस के इटवा विधानसभा क्रमांक 305 प्रभारी देवेश मिश्रा ने लिया धुआंधार बैठक
खुनियाव ब्लॉक के तीन न्याय पंचायतों का दौरा कर दिए संगठनात्मक व चुनाव जीतने के
इटवा- इटवा विधानसभा प्रभारी देवेश मिश्रा ने आज खुनियाव ब्लॉक के तीन न्याय पंचायतों का दौरा कर न्याय पंचायत अध्यक्षों व उनकी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा सहित अपनी टीम के साथ सबसे पहले मिठउवा चौराहा ग्राम में न्याय पंचायत गोनरा की बैठक न्याय पंचायत अध्यक्ष इबरार अहमद के साथ ब्लॉक अध्यक्ष मैनुद्दीन प्रधान के विशेष उपस्थिति में बैठक ली।
इबरार अहमद ने जानकारी दी कि गोनरा न्याय पंचायत में 19 बूथ है और 11 ग्राम पंचायत है।एनएसयूआई जनरल सेक्रेटरी अफसर अहमद ने बताया कि यहाँ कभी भी मतदाता सूची की समीक्षा हम संगठन के लोगों के द्वारा नही की गई है, न ही कभी ऐसी जानकारी कभी दी गई, न ही कोई ऐसा दिशा निर्देश संगठन की ओर से मिला।अब्दुल कलाम पूर्व ग्राम प्रधान सिहूनिया ने कहा कि यहाँ कभी भी जमीनी स्तर पर कोई कार्य संगठन की ओर से नही हुआ।प्रभारी देवेश मिश्रा ने कहा कि अब आप सभी को संगठनात्मक कार्यों में जमीनी स्तर पर भिड़ कर कार्य करना है। हरेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने दायित्वों को समझ कर कार्य करें,आप सभी कांग्रेस पार्टी के मजबूत सतम्भ हैं।बिना संगठन के हम चुनाव नही जीत सकते। आज पार्टी ने आपको जवाबदारी दी है उसका ईमानदारी से पालन करें।जो भी निर्देश कांग्रेस हाईकमान से प्राप्त हो,उसका हम सभी को अक्षरशः पालन करना है।बूथ कमेटी व मतदाता सूची का परीक्षण कर उसकी जानकारी बूथ कमेटी व हर वार्ड व ग्राम पंचायतों बूथ स्तर पर सदस्यों को होना अनिवार्य है।
तभी आप अपने क्षेत्र के मतदाताओं की जानकारी प्राप्त कर उन्हें पहचान कर सही तरीके से मतदान करवा सकते हैं।* प्रभारी देवेश मिश्रा ने यह भी बताया कि किस तरह से अपने पक्ष व विपक्ष के मतदाताओं की पहचान करनी है? कैसे मतदाताओं को अपने पक्ष में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करवाना है? कैसे मतदाता हमारे अनुकूल हों पाएंगे?विपक्षियों के अफवाहों व दुष्प्रचार का माकूल जवाब हमे किस तरह देना है? इन सभी बातों को विस्तृत जानकारी कांग्रेस नेताओं व पदाधिकारियों को श्री मिश्रा नेदी।
इसके उपरांत विधानसभा इटवा प्रभारी देवेश मिश्रा ने न्याय पंचायत बारिकपार की बैठक न्याय पंचायत अध्यक्ष रामु यादव की अध्यक्षता में एवं ब्लॉक अध्यक्ष मैनुद्दीन प्रधान के विशेष उपस्थिति में ग्राम जबजऊवा में ली। न्याय पंचायत अध्यक्ष रामु यादव ने बताया कि इस न्याय पंचायत में 10 ग्राम पंचायत है और 14 बूथ है।यहाँ कुछ स्थानों पर बूथ स्तर पर कमेटी नही बनी है,उसे तत्काल पूरा करने व ग्राम पंचायत अध्यक्षों को सक्रियता से कार्य करने का निर्देश प्रभारी देवेश मिश्रा ने दिया।
इटवा विधानसभाप्रभारी देवेश मिश्रा ने सभी कार्यकर्ताओं को एक दूसरे का सम्मान कर भाईचारा के साथ कार्य करने व कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जी जान से जुट जाने के लिए आव्हान किया।
विधानसभा प्रभारी देवेश मिश्रा ने बैठकों के अगले दौरे में ग्राम धोबहा में न्याय पंचायत गौरडीह की बैठक अध्यक्ष अमृतलाल निषाद की अध्यक्षता एवं ब्लॉक अध्यक्ष खुनियाव मैनुद्दीन प्रधान की विशेष उपस्थिति में ली।यहॉ अमृतलाल निषाद ने बताया कि इस न्याय पंचायत में 9 ग्राम पंचायत है और 26 बूथ है।ग्राम धोबहा एक बड़ा गांव है और यहाँ सबसे ज्यादा 6 बूथ है।यहाँ पर भी कुछ जगहों पर बूथ कमेटियों का गठन व कुछ ग्राम पंचायतों की निष्क्रियता की बात सामने आई,जिसे ब्लॉक अध्यक्ष की सहमति व सहयोग से जल्द 2 दिनों के अंदर पूर्ण कर देने का निर्देश प्रभारी देवेश मिश्रा ने दिया।
श्री मिश्रा ने आपसी तालमेल व सहयोग से बिना किसी के बहकावे में आये लगातार कांग्रेस पार्टी का कार्य करते रहने का आव्हान सभी कांग्रेस के पदाधिकारियों से किया।
प्रभारी देवेश मिश्रा ने कहा कि अभी वर्तमान में सत्ताधारी दल भाजपा की सबसे बड़ी विरोधी पार्टी कांग्रेस पार्टी है।मोदी और योगी को सबसे ज्यादा भय कांग्रेस से है, इसके अलावा अन्य क्षेत्रीय दल भी कांग्रेस की ताकत और जनाधार से घबराए हुए हैं।फिर भी ये भाजपाई अपना प्रमुख विरोधी कांग्रेस को न बताते हुए लोगों को भरमाने का प्रयास करते रहते हैं।किंतु सच ये है कि प्रमुख विरोधी भाजपा को डर सिर्फ कांग्रेस से है, न कि किसी क्षेत्रीय दल से।इसलिए आप सभी निश्चित होकर कार्य करें,सब मिलकर कांग्रेस का विधायक चुनकर भेजें और हमारे नेता प्रियंका गांधी जी का हाथ मजबूत करें।
श्री मिश्रा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्यामलाल का किया सम्मान
इस दौरान ब्लॉक उपाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्यामलाल ( बखेडू) का प्रभारी देवेश मिश्रा ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर सम्मानित किया।इस दौरान सभी उपस्थित लोगों ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता लालेसर ठाकुर दीपक चौहान,मोहम्मद सदरू, महफूज चौधरी, राजू यादव,आशिक अली,अब्बास अली,ताहिर अली,इबरार अहमद, परवेज चौधरी, राजू शर्मा, सनाउल्लाह, सफ्फू खान,बिलाल अहमद, मनीष कुमार, रवि,हबीबुल्लाह, शमशाद खान,सिराज, यास मोहम्मद, मेहबूब अली शहजाद अहमद, जियाउल हक, रियाज, मोहम्मद यूसुफ, श्यामलाल, अबुल कुद्दूम सहित सैकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित थे।