मरोदा में बिना कब्जा हटाये करोड़ो रुपये की सड़क बना दी,मैत्री बाग चौक की तरफ से आवागमन का रास्ता नही।

by Umesh Paswan


रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड क्रमाक 13 में मैत्री बाग चौक से लेकर नहर पर कल्याणी सीतला मन्दिर पुल तक एक किलोमीटर सीमेंटीकरण सड़क करोड़ो रूपये की लागत से बना दी। लेकिन उसमे मैत्री बाग चौक की तरफ से घुसने (आवागमन)का रास्ता तक नही है।जिससे इस सड़क का औचित्य समझ में नही आ रहा है।एक साल पहले से इस सड़क की स्वकृति हो गई थी।लेकिन नगर निगम अमला ने मुख्य रास्ता बनाने में रुचि नही ली।जिसके कारण नहर किनारे निवास रत लोग किधर से इस सड़क पर आवागमन करेगे?समझ से परे है।ज्ञात हो कि दुर्ग -पाटन मुख़्य मार्ग का निर्माण कार्य फोर लेन के हिसाब से हो रहा है।मरोदा मैत्री बाग चौक में भी सड़क की दोनो तरफ सड़क सीमा रेखा के अनुरूप पी डब्लु डी ने जमीन खाली कराई है।लेकिन मरोदा टैंक के वार्ड 13 के इस सड़क को बनाने
के पहले मुख़्य रास्ता क्यो खाली नहीं कराया गया।

Related Posts

Leave a Comment