दुर्ग ग्रामीण विधानसभा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई में 37 लाख की लागत से 10 बेड आईशुलेसन वार्ड का निर्माण होगा।जिसका भूमिपूजन शनिवार को किया गया।कार्यक्रम के मुख्यतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य अतिथि में इस कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना करके किया गया ।इस अवसर पर जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव, जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, डॉ एन के बंजारे, बी एम ओ देवेन्द्र कुमार देशमुख, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती झमित गायकवॉड, नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी,उपाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा, पार्षद राकेश साहू, ड्रॉ प्रहलाद वर्मा, तोषन साहू, मनोरमा देवागन, एस डी एम विनय पोयम, रिवेन्द्र यादव, उत्तरा कोसरे,दुलरवा सोनबेर,एल्डरमेन खुमान साहू प्रदीप पाटिल, श्रीमती चक्षुप्रभा, नगर पंचायत उतई के सी एम ओ सोहेल कुमार , इंजीनियर ललित वर्मा उपस्थित थे।