▪️ जिले के होटल, लॉज, ढाबा में बाहर से आने जाने वाले व्यक्तियों की, की जा रही है लगातार मॉनिटरिंग।
▪️ बम डिस्पोजल स्क्वाड एवं डॉग स्क्वॉड के द्वारा जिले के बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन की जा रही है सघन चेकिंग।

▪️ शहर के व्यस्ततम मार्गो, पार्कों, उद्यानों, मार्केट एरिया में रक्षा टीम के द्वारा पिंक गस्त के माध्यम से रखी जा रही है सतत निगाह।
▪️ नाकाबंदी पॉइंट्स एवं फिक्स पॉइंट के माध्यम से अभी तक कुल 2500 से अधिक वाहनों की चेकिंग की गई।
▪️ गणतंत्र दिवस पर पुलिस परेड ग्राउंड पर चौकस रहेगी सुरक्षा।
▪️ स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा लिया जा रहा है सुरक्षा का जायजा।