रायपुर,73वें गणतंत्र दिवस पर महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम मुख्यालय महात्मा गाँधी सदन के प्रांगण में राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया, कहा नगर निगम ने कोरोना काल की चुनौती को अवसर में बदलकर विशेष पहचान कायम की0 रायपुर – आज 73वें गणतंत्र दिवस के पावन राष्ट्रीय पर्व अवसर पर राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के प्रांगण में राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया. महापौर सहित सभापति श्री प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, एमआईसी सदस्य श्री सुन्दरलाल जोगी, आकाश तिवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री सूर्यकान्त राठौड़, एल्डरमेन श्री छत्रपाल सिंह ठाकुर, प्रभारी आयुक्त श्री अभिषेक अग्रवाल, अपर आयुक्त सर्वश्री सुनील चंद्रवंशी, लोकेश्वर साहू, अरविन्द शर्मा, मुख्य अभियन्ता जल श्री आर. के. चौबे सहित सभी जोन कमिश्नरों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक राष्ट्रगान गाया. महापौर, सभापति, नेता प्रतिपक्ष, एमआईसी सदस्यों, एल्डरमेन, प्रभारी आयुक्त ने भारत माता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया. महापौर श्री एजाज ढेबर ने सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि महात्मा गाँधी के पूर्ण स्वराज्य की परिकल्पना को भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर बी. आर. अम्बेडकर ने संविधान बनाकर साकार किया. महापौर ने कहा कि नगर निगम रायपुर ने कोरोना काल की चुनौतियों को अवसर में बदलकर अपनी विशेष पहचान बनाई. महापौर ने कोरोना काल के दौरान साहसपूर्ण तरीके से अद्भुत तरीके से दायित्व निर्वहन करने पर नगर निगम के सभी सफाई मित्रों,70 पार्षदों,अधिकारियों, कर्मचारियों को सराहा. महापौर ने कहा कि रायपुर शहर निरन्तर विकास की ओर अग्रसर है. महापौर श्री एजाज ढेबर ने सभी लोगों से स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर शहर को देश का नम्बर 1 स्वच्छ शहर बनाने सहभागिता दर्ज करवाने का मंच से आव्हान किया. महापौर ने कहा कि हम देश में छठवें स्थान पर आकर संतुष्ट नहीं हैं एवं 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में जिस कारण से रायपुर के नम्बर कटे थे, उन पर कार्य कर उन्हें ठीक कर रहे हैं. महापौर ने कहा कि फरवरी 2022 के प्रथम सप्ताह में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का हम प्रारम्भ करने की तैयारियां कर रहे हैं, यह कार्य होने पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर शहर के अंक निश्चित रूप से बढ़ेंगे. महापौर ने मानव हस्तक्षेप रहित भवन अनुज्ञा सिस्टम प्रारम्भ करके मात्र 1 मिनट में 1 क्लिक पर नक्शा पास करने की प्रशासनिक व्यवस्था आमजनों को देने एवं मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से 15 मोबाइल मेडिकल यूनिट लगातार चलाकर लोगों को 45 तरीके की स्वास्थ्य जाँच की पूर्ण रूप से निःशुल्क सुविधा देने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया को नगर पालिक निगम रायपुर की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया. सभापति श्री प्रमोद दुबे ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम रायपुर के माध्यम से राजधानी शहर में महापौर श्री एजाज ढेबर की अगुवाई में महात्मा गाँधी के आदर्शो के अनुरूप कार्य कर रही है. सभापति ने कोरोना काल के दौरान किये गये श्रेष्ठ कार्यों के लिये नगर निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सराहा. नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, एमआईसी सदस्य श्री आकाश तिवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री सूर्यकान्त राठौड़, प्रभारी आयुक्त श्री अभिषेक अग्रवाल ने नगर पालिक निगम रायपुर के सभी जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षदगणों , अधिकारियों, कर्मचारियों को मंच से राष्ट्रीय पर्व 73वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर अपनी हार्दिक शुभकामनायें दीं. कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन कार्यपालन अभियन्ता श्री हरेन्द्र कुमार साहू एवं अंत में आभार प्रदर्शन अपर आयुक्त श्री लोकेश्वर साहू ने किया.