दुर्ग जिले के धमधा तहसील के ग्राम पंचायत डूमर के शासकीय विद्यालय में कोरोना गाइडलाइंस को पालन करते हुए उल्लास पूर्वक झंडारोहण किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएसएनएल के सेवानिवृत्त पूर्व अधिकारी एस के मिश्रा द्वारा झंडा रोहन किया गया। श्री मिश्रा ने स्कूल परिवार एवं ग्राम वासियों को 73 वें गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में बच्चों के संबोधन की करी में डॉ प्रेमलता मिश्रा ने गणतंत्र दिवस एवं संविधान के ऊपर बताते हुए उन्होंने कहा इस देश की संविधान को पढ़ने और जानने के लिए शिक्षा जरूरी है अगर हम शिक्षित होंगे तो अपने परिवार एवं क्षेत्र और देश के आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे ।
इस कार्यक्रम में अंतरिक्ष के जानकार रत्नेश मिश्रा का सहभागिता महत्वपूर्ण रहा उन्होंने विद्यार्थियों से बताया कि आज की युग जो डिजिटलाइजेशन (डिजिटल युग )है इसका बहुत बड़ा कारण अंतरिक्ष मे सैटेलाइट स्थापित है । इसी के कारण आज ऑनलाइन लेन देन से लेकर बहुत सारी काम देश में हो रही है। इस संबंध में श्री मिश्रा ने विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में उमेश साहू ,बाबू लाल यादव, यशपाल यादव ,श्री देवांगन जी इत्यादि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्री देवांगन ने किया एवं प्रचाय श्रीमती घोष ने अतिथियों का धन्यवाद एवं गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए गणतंत्र दिवस की बारे में बच्चों को जानकारी दी इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपादित करने में स्वाति मढ़ारिया , पवन जोशी का सहयोग रहा।