पाटन विधानसभा। वृहताकार सेवा सहकारी समति सेलूद के धान खरीदी केन्द्र सेलूद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला सहकारी केन्दीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जयश्री वर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती कांति साहू, संचालक मंडल सदस्य दिलीप कूर्रे रतनू यादव,, पूर्व उपसरपंच रमेश कश्यप,प्रबन्धक लक्षमीनारायण चन्द्राकर, सम्भू बंछोर, रोमन दास वैष्णव, द्वारिका साहू सहित अन्य किसान व ग्रामीण जन इस अवसर पर उपस्थित थे।