दुर्ग ग्रामीण विधानसभा। उतई थना के मचांदूर चौकी के ग्राम मचांदुर में दोपहर 2:30 से 3:00 के बीच गोपाल देवांगन भाटापारा निवासी के घर नगद ₹400000 की चोरी हो गई।चोरी करने वाले ने पास में ही रखें सोने चांदी को हाथ भी नहीं लगाया ।मुख्य दरवाजे के ताला तोड़कर चोर भीतर प्रवेश किया। जहां नगदी रखा हुआ था।घर मे उस समय कोई नही था। गोपाल देवांगन डियूटी में गया था। उसकी पत्नी गांव में ही एक यादव परिवार के घर बैठने गई थी। जब उसकी पत्नी वापस घर आई तब देखा तो घर के दरवाजे के बाहर ताला टूटे मिला। घटना की जानकारी मचांदुर पुलिस चौकी को दिया गया मौके पर मचांदुर पुलिस जाँच में जुटी संदेह लोगों के ऊपर पुलिस निगरानी रख रहें मोबाइल टॉवर के माध्यम से भी जांच किया जा रहा हैं। इस मौके पर एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर,मचांदुर पुलिस चौकी प्रभारी श्याम सिंह नेताम,उतई थाना उप निरक्षक चंद्रशेकर सोनी,बलदाऊ साहू,जगेंद्र साहू, सुरेंद्र सिंह चौहान जांच कर रहे है।चार लाख की चोरी में जानकर व नजदीक के ब्यक्ति के हाथ होने का अनुमान लगाया जा रहा है।