दुर्ग।जिला बेमेतरा के अंतर्गत विकासखंड बेरला में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग की 63वीं नवीन शाखा “खर्रा” का शुभारंभ ताम्रध्वज साहू मंत्री लोक निर्माण, गृह जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन छ.ग. शासन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि जवाहर वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग श्रीमती हीरा देवलाल वर्मा , अध्यक्ष, जनपद पंचायत बेरला, बंशी पटेल, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, श्रीमती पुष्पा टंकेश साहू , सभापति, जिला पंचायत बेमेतरा, रामेश्वर देवांगन , अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेरला, नवाज मुंशी खान , उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत बेरला, यामिनी सुरेश वैष्णव , सदस्य, जनपद पंचायत बेरला, बिरेन्द्र पाठक सरपंच ग्राम पंचायत खर्रा । गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा अपने उद्बोधन में कहा की खर्रा में सहकारी बैंक की नवीन शाखा के प्रारंभ होने से लगभग 11000 किसानों, अमानतदारो, एवं हितग्राहियों को उनके निवास के नजदीक अधिक से अधिक बैंकिंग सुविधायें प्राप्त होगी। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन के जनकल्याणकारी योजना धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, शून्य प्रतिशत ब्याज पर अल्पकालीन ऋण सुविधा इस शाखा के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को प्राप्त होगा।आशीष छाबड़ा ने कहा गया कि उनका प्रयास था की खर्रा में सहकारी बैंक की नवीन शाखा खुले। जिससे सरदा, कुसमी, आनंदगांव, बारगांव अछोली समिति के आश्रित ग्रामों के कृषकों एवं अमानतदारों को बैकिंग सुविधा का लाभ मिले। उनके द्वारा नवीन शाखा प्रारंभ होने पर बधाई दी गयी।बैंक अध्यक्ष जवाहर वर्मा ने कहा कि दुर्ग बैंक लगातार अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत शाखाओं एवं एटीएम लगाने का कार्य प्रगति में है जिससे क्षेत्रीय कृषकों को अधिक से अधिक बैंकिंग सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होने बताया कि जिला बेमेतरा में बैंक की कुल 19 शाखाएँ एवं 14 एटीएम संचालित है।कार्यक्रम में श्रीमती अपेक्षा व्यास मुख्य कार्यपालन अधिकारी हृदेश शर्मा विपणन अधिकारी एस. के. निवसरकर, शाखा प्रबंधक खम्हनलाल साहू, सुरेन्द्र सिंह भुवाल एवं अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे