दुर्ग ग्रामीण विधानसभा। छत्तीसगढ़ शासन के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के विकासोन्मुखी सोच से ग्राम पंचायत पुरई के वार्ड नंबर 12 मे मानस भवन के पास से गतवा तालाब पहुंच मार्ग तक सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन हुआं।यह कार्य श्रीमती उमा रिगरी सरपंच पुरई ,श्रीमती शीतला ठाकुर उपसरपंच पुरई के आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर पुरई पंचायत के पंचगण दिनेश लहरी, भगवती साहू, सुमित्रा ठाकुर, लता सेन,यशवंत यादव, द्वरिका खरे,पुष्पा साहू, भुवन साहू, लीला पटेल, मीना राजपूत, रुखमणी साहू, मानिक साहू ,टेमन साहू, राजेन्द्र सिंह राजपूत, कमलेश्वरी साहू, ललिता बंजारे, नंद कुमार लहरी,राकेश सेन व हेमीन यादव की गरिमामय उपस्थिति रही।वार्ड पंच मानिक साहू ने सरपंच उमा रिगरी, मंत्री ताम्रध्वज साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव, जिला पंचायत कृषि सभापति श्रीमती योगिता चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख एवं जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती झमित गायकवाड़ के प्रति आभार व्यक्त किया है।निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग से किया जाएगा।जिसको लंबाई 300 मीटर स्वीकृत राशि 17.17 लाख है।