दुर्ग ग्रामीण विधानसभा। जिला पंचायत कृषि सभापति श्रीमती योगिता चन्द्राकर ने ग्राम रिसामा की मितानिनो का उनके उल्लेखनीय कार्य के लिये सम्मानित किया। इनके द्वारा कॅरोना महामारी के दौरान निःस्वार्थ सहयोग की सराहना की । सम्मानित होने वाली मितानिनो में प्रमुख रूप से प्रभा साहू , जानकी पटेल, शैल यादव ,लता चंद्राकर, पूर्णिमा पटेल,मीना साहू सहयोगी उर्वशी चन्द्राकर व रूखमणी धनकर का सम्मान किया।