भिलाई – चरोदा नगर निगम कार्यालय में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। महापौर निर्मल कोसरे ने पहला ध्वजारोहण कर नगर वासियों को राष्ट्रीय पर्व की बधाई शुभकामनाएं दिए।

by Umesh Paswan

भिलाई – चरोदा नगर निगम कार्यालय में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। महापौर निर्मल कोसरे ने पहला ध्वजारोहण कर नगर वासियों को राष्ट्रीय पर्व की बधाई शुभकामनाएं दिए।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ के निज सचिव चंद्रवंशी जी, ओएसडी मनीष बंछोर विशेष रूप से उपस्थित थे।महापौर निर्मल कोसरे ने निगम कार्यालय में गरिमा के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश को वाचन कर उनके नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास की बयार बह रही है। भिलाई – चरोदा निगम क्षेत्र में आने वाले दिनों के भीतर विकास के अनेक बड़े बजट वाले कार्यो को गति प्रदान की जाएगी। गढबों नवा नगर निगम भिलाई – चरोदा, और भिलाई चरोदा को विशिष्ट पहचान पूरे प्रदेश में स्थापित किया जाएगा। नल जल की कमी नहीं होने देंगे, भिलाई 3 चरोदा को छत्तीसगढ़ में देश में पहला नंबर में लाएंगे,, इसमें अधिकारी – कर्मचारियों को शत प्रतिशत योगदान देने के लिए तैयार रहना होगा। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य संतोष तिवारी, एम. जॉनी, मोहन साहू, पार्षद सुषमा चंद्राकर, सुजीत बघेल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, दुलारी वर्मा, अभिषेक वर्मा पार्षद मनीष वर्मा, नजरुल इस्लाम, विकाश चौधरी, राजेश दांडेकर, प्रकाश लोहाना, नौशाद अहमद सिद्दीकी, बी, एन, राजू, संतोष मंडप्पे, अशफाक अहमद, तौहीद खान, पप्पू चंद्राकर, अमित मिश्रा, मिलिंद दानी, डॉक्टर बालमुकुंद वर्मा, आमिर अहमद, इंद्रजीत यादव, युराज़ कश्यप, बाबू जफर, अरुण वर्मा, शतीश धुरंधर, शुबांधु मिश्रा, सेवक राम, भागीरथी निर्मलकर, कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता गण सहित पार्षद, एल्डरमैन, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। महापौर निर्मल कोसरे ने इसके पश्चात स्वामी आत्मानंद जनता अंग्रेजी माध्यम स्कूल, भिलाई 3 सुभाष चौक, तथा सिरसा चौक में भी ध्वजारोहण किया। और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन के ओ, एस, डी, मनीष बंछोर ने मजार कमेटी के मेंबरों के साथ, भिलाई 3 मजार मस्जिद में 73 वीं ध्वजारोहण किए,,और एम, आई, सी, मेंबर संतोष तिवारी ने विश्वबैंक कॉलोनी, ड्रिमसिटी भिलाई 3 में ध्वजारोहण किए,,सभापति कृष्णा चंद्राकर भिलाई 3 चरोदा ने सिरसा कला में ध्वजारोहण किए,,मानसरोवर अर्धनारेश्वर मंदिर प्रांगण में वार्ड 18 के पार्षद अभिषेक वर्मा ने धोवाजारोहण किए वार्ड 19 पदूम नगर में मनीष वर्मा ने धोवाजा रोहन किए, सभी पार्षद गण अपने अपने वार्डों में 73वीं गणतंत्र का ध्वजा रोहन किए,, शहीदों को नमन किए,, सभी भिलाई 3 चरोदा वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दिए तत्पश्चात मिठाई बूंदी का वितरण किया गया। रिपोर्टर डॉक्टर नौशाद अहमद सिद्दीकी, ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़ आस पास न्यूज पोर्टल,

Related Posts

Leave a Comment