अहिव्रारा नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा महात्मा गांधी का पुण्यतिथि मनाया गया

by Umesh Paswan


अहिवारा नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन का शहादत दिवस मनाया गया साथ ही बापू जी के शहादत दिवस पर सदस्यता अभियान की भी शुरुवात किए
कार्यक्रम में नगर कांग्रेस की अध्यक्ष दुर्गा गजबे जी कैलाश नाहटा अनिल श्रीवास्तव महेंद्र सेन विजय साहू हेमंत साहू ऋषि यादव शिव साहू जमना बारले नितेश देवांगन के लक्ष्मनना मेहमूद जी परदेशी राम साहू राजिंदर सिंह मंजूषा यादव रंजित सिंह रंधावा जागेश्वर सूर्यवंशी केशव महिलांगे मनोज साहू प्रदीप साहू परस राम यादव संतारू जांगड़े राहुल भट्ट नंद कुमार मुकेश कुमार नरसिंग सूर्यवंशी प्रशांत ठाकुर बरनीत सिंग आयुष सोंधिया आदि उपस्थित थे।

Related Posts

Leave a Comment